नई दिल्ली. Navaratri 5th Day Maa Skandamata worship: नवरात्रि में मां दुर्गा की नौ स्वरूपों की पूजा जाती है. नवरात्रि के पांचवे दिन स्कंदमाता की पूजा की जाती है. स्कंदमाता की पूजा कई मायनों में खास होती है. कहा जाता है कि स्कंदमाता की पूजा अगर सच्च मन से की जाए तो घर की सुख शांति व संतान की प्राप्ति होती है. इसके साथ ही मां स्कंदमाता अपने आराध्य की सभी मनोकामना भी पूरी करती है. हम आपको मां स्कंदमाता की वो पूजा विधि बताने जा रहे हैं, जिससे मां प्रसन्न होती हैं और संतान की प्राप्ति होती है.
अगर आप अपने घर संतान प्राप्ति की कामना रखते हैं तो इसके लिए मां स्कंदमाता की पूजा करते समय 36 लौंग 6 कपूर में आनार के दाने मिला कर माँ दुर्गा को आहुति दें. ऐसा करने से मां प्रसन्न होता है और आप अपने घर में नन्हें बच्चे की किलकारियां सुन सकते हैं. इसके अलावा स्कंदमाता को खुश करने के लिए पूजा में उन्हें कमल का फूल जरूर चढ़ाएं. मां को चम्पा का भी फूल चढ़ाया जाता है. इसके साथ ही ऊं देवी स्कन्दमातायै नम: का जाप करना चाहिए. आज के दिन माता को अलसी का भोग और केले का भोग जरूर लगाएं.
मां स्कंदमाता की पूजा करते वक्त कुश या कंबल का आसन लेना जरुरी है. इसके अलावा माता आप रोजाना की तरह दुर्गा चालीसा पढ़ते हुए आरती भी जरुर करें. मां स्कंदमाता को खुश करने के लिए माता को तिलक व मौली अर्पित करें. सुबह लौंग इलायची का जोड़ा, सुपारी पूजा में जरूर शामिल करें और सिंहासनगता नित्यं पद्माश्रितकरद्वया शुभदास्तु सदा देवी स्कंदमाता यशस्विनी मंत्र का जरुर जाप करें.
आगरा में ऐतिहासिक धरोहरों पर बुलडोजर की कार्रवाई पर सियासत गरमा गई है. समाजवादी पार्टी…
वीडियो में पीएम मोदी और सीएम योगी को लेकर बातें की गई है। युवाओ का…
चीन में ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (HMPV) के कारण लोग दहशत में हैं। यह वायरस लोगों…
रमेश बिधूड़ी के उतरने से कालकाजी हॉट सीट बन गई है। यहां से कांग्रेस ने…
अगर आपके फोन में स्टोरेज की समस्या है या हर बार कैब बुकिंग के लिए…
अमेरिका में जहां 20 जनवरी को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह होना…