Inkhabar logo
Google News
Narak Chaturdashi 2024: कब है नरक चतुर्दशी, जानिए शुभ मुहूर्त से लेकर सब कुछ

Narak Chaturdashi 2024: कब है नरक चतुर्दशी, जानिए शुभ मुहूर्त से लेकर सब कुछ

नई दिल्ली: दीपावली की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं. वहीं दिवाली से एक दिन पहले नरक चतुर्दशी मनाई जाती है. इस दिन मृत्यु के देवता यम की पूजा होती है और दीपक जलाया जाता है. इस साल दिवाली की तिथि को लेकर काफी भ्रम है, जिसके चलते नरक चतुर्दशी की तिथि को लेकर भी लोगों में उलझन है कि यम पूजा किस दिन होगी. तो चलिए जानते हैं कि नरक चतुर्दशी की सही तिथि और पूजा का शुभ मुहूर्त.

कब है नरक चतुर्दशी

हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को नरक चतुर्दशी मनाई जाती है, इस साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी 30 अक्टूबर की सुबह 11:32 बजे से शुरु हो रही है. चतुर्दशी तिथि अगले दिन दोपहर 2:53 बजे पर समाप्त हो रही है. शाम के समय यम चतुर्दशी की पूजा की जाती है इसलिए 30 अक्टूबर को नरक चतुर्दशी मनाई जाएगी. नरक चतुर्दशी पर यम के नाम का दीपक शाम के समय में ही जलाया जाता है. इस दिन यम की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त शाम 5:30 बजे से 7:2 बजे तक रहेगा. इस दौरान यम के नाम का दीपक जला सकते हैं.

कहां जलाना चाहिए दीपक

कहा जाता है कि इस दिन यम के नाम का दीपक जलाकर यम की यातनाओं से मुक्ति की प्रार्थना की जाती है. इस दिन सही दिशा में दीप जलाने से परिवार के सदस्यों का अकाल मृत्यु होने बचता है. मान्यता है कि इस दिन घर के मुख्य द्वार पर दक्षिण दिशा में यम के नाम का दीपक जलाना चाहिए. यम की दिशा दक्षिण दिशा मानी गई है.

कुछ नहीं बचता, शेविंग कराने पहुंचे राहुल गांधी को नाई ने सुनाया दुखड़ा

Tags

chhori diwali dateChhoti DiwalifaithNarak ChaturdashiNarak chaturdashi 2023Narak Chaturdashi 2024narak chaturdashi datenarak chaturdashi ka vratnarak chaturdashi kis din hainarak chaturdashi pujawhen is chhoti diwaliwhen is narak chaturdashiyamayamdevyamdev pujaYamraj
विज्ञापन