नई दिल्ली: दीपावली की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं. वहीं दिवाली से एक दिन पहले नरक चतुर्दशी मनाई जाती है. इस दिन मृत्यु के देवता यम की पूजा होती है और दीपक जलाया जाता है. इस साल दिवाली की तिथि को लेकर काफी भ्रम है, जिसके चलते नरक चतुर्दशी की तिथि को लेकर भी लोगों में उलझन है कि यम पूजा किस दिन होगी. तो चलिए जानते हैं कि नरक चतुर्दशी की सही तिथि और पूजा का शुभ मुहूर्त.
हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को नरक चतुर्दशी मनाई जाती है, इस साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी 30 अक्टूबर की सुबह 11:32 बजे से शुरु हो रही है. चतुर्दशी तिथि अगले दिन दोपहर 2:53 बजे पर समाप्त हो रही है. शाम के समय यम चतुर्दशी की पूजा की जाती है इसलिए 30 अक्टूबर को नरक चतुर्दशी मनाई जाएगी. नरक चतुर्दशी पर यम के नाम का दीपक शाम के समय में ही जलाया जाता है. इस दिन यम की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त शाम 5:30 बजे से 7:2 बजे तक रहेगा. इस दौरान यम के नाम का दीपक जला सकते हैं.
कहा जाता है कि इस दिन यम के नाम का दीपक जलाकर यम की यातनाओं से मुक्ति की प्रार्थना की जाती है. इस दिन सही दिशा में दीप जलाने से परिवार के सदस्यों का अकाल मृत्यु होने बचता है. मान्यता है कि इस दिन घर के मुख्य द्वार पर दक्षिण दिशा में यम के नाम का दीपक जलाना चाहिए. यम की दिशा दक्षिण दिशा मानी गई है.
कुछ नहीं बचता, शेविंग कराने पहुंचे राहुल गांधी को नाई ने सुनाया दुखड़ा
हिसार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने बिना डिग्री…
ठंड मौसम में खान-पान में बदलाव के साथ-साथ लोग शरीर को गर्म रखने के लिए…
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी मोस्ट अवेटेड एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को 27 नवंबर, 2024…
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी…
सीडैक नोएडा (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) ने 2024 के लिए विभिन्न कॉन्ट्रैक्ट पदों…
ठंड के मौसम में अगर आपको घी लगी गर्मागर्म मक्के की रोटी और उसके बाद…