Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Nag Panchami 2018: नाग पंचमी पर इस विधि से करें नागदेव की पूजा, ये है तिथि, महत्व, शुभ मुहूर्त

Nag Panchami 2018: नाग पंचमी पर इस विधि से करें नागदेव की पूजा, ये है तिथि, महत्व, शुभ मुहूर्त

Nag Panchami 2018: श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर नाग पंचमी का त्योहार मनाया जाता है, इसे किसी किसी राज्य में कृष्ण पक्ष की पचंमी के रूप में भी जानते हैं. नागपंचमी पूजा शुभ मुहूर्त, नाग व सर्प की पूजा का सही समय और तिथि जानें.

Advertisement
  • August 2, 2018 4:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी पर्व के रूप में मनाया जाता है. हिंदू धर्म रीति रिवाजों के अनुसार इस दिन सर्प यानी नागों की पूजा की परंपरा है. उत्तर भारत में नाग पूजा तो दक्षिण भारत में इसे कृष्ण पक्ष की पंचमी के रूप में मनाया जाता है. नाग पचंमी पर शुभ मुहूर्त, पूर्ण पूजा विधि व सांप को दूध चढ़ा कर पर्व मनाया जाता है.

नागपंचमी का शुभ मुहूर्त
हिंदू मान्यताओं के अनुसार नाग पंचमी पर नाग के 12 स्वरूपों की पूजा की जाती है. भगवान शिव को सांप सबसे ज्यादा प्रिय होते हैं इसीलिए उनकी प्रतिमा में भी सांप देखें जाते हैं. इस वजह से नाग पंचमी सावन में मनाई जाती है. इस बार नाग पंचमी सावन की 15 अगस्त को पड़ रही है. पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 48 मिनट से सांयकाल 04 बज कर 13 मिनट तक है. वहीं सर्प पूजा के लिए सुबह 11:48 बजे से 1:32 मिनट के बीच में करना सर्वश्रेष्ठ है. इस बीच नाग की पूजा करें और दूध पिलाएं.

ऐसे करें नाग पचंमी 2018 पर पूजा
श्रद्धालु प्रात:काल सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान आदि कर लें जिसके बाद पूजा की तैयारी करना प्रारंभ करें. इसके पश्चात नाग पंचमी पर श्रद्धालु अपने घर के मुख्य द्वार के दोनों ओर नाग का चित्र बनायें या बाजार से ली गई प्रतिमा स्थापित करें. इसके बाद प्रतिमा पर दूध, फल, धूप आदि चढ़ाएं. साथ ही इस दिन गुरुड़ पंचमी के नाम से भी जाना जाता है.

Pitra Paksha 2018: पितृ पक्ष की ये है तिथि और शुभ मुहूर्त, जानिए किस दिन है कौन सा श्राद्ध

फैमिली गुरु: भगवान शिव के महीने सावन में करें ये खास उपाय, हर काम में मिलेगी कामयाबी

https://www.youtube.com/watch?v=opYeBCBJIDU

Tags

Advertisement