Naamkaran Sanskar: नई दिल्ली, Naamkaran Sanskar: सनातन धर्म में सोलह संस्कारों का विशिष्ट विधान है, जिन्हें हिंदू धर्म में बेहद अहम माना जाता है. सदियों से ही नामकरण संस्कार की प्रथा चली आ रही है. नामकरण संस्कार एक शुभ मुहूर्त में किया जाता है. आइए जानते हैं नामकरण संस्कार का महत्व और साल 2022 में […]
नई दिल्ली, Naamkaran Sanskar: सनातन धर्म में सोलह संस्कारों का विशिष्ट विधान है, जिन्हें हिंदू धर्म में बेहद अहम माना जाता है. सदियों से ही नामकरण संस्कार की प्रथा चली आ रही है. नामकरण संस्कार एक शुभ मुहूर्त में किया जाता है. आइए जानते हैं नामकरण संस्कार का महत्व और साल 2022 में नामकरण संस्कार की शुभ मुहूर्त और तिथि.
कहते हैं कि शिशु के जन्म के बाद सूतक काल शुरू हो जाता है, यह सूतक काल शिशु के जन्म के दसवें दिन समाप्त होता है. आमतौर पर दसवें दिन ही नामकरण संस्कार किया जाता है लेकिन कुछ लोग अलग-अलग मान्यताओं के अनुरूप शिशु के जन्म के सौ दिन के बाद या एक साल बाद भी बच्चे का नामकरण करते हैं. कहा जाता है कि नामकरण संस्कार से शिशु में एक अलग प्रवृत्ति जागृत होती है, इसीलिए इस संस्कार को इतना अहम माना जाता है. नाम का हर व्यक्ति के जीवन में खास महत्व होता है, इसीलिए शिशु का नाम रखते समय नाम के मतलब पर विशेष ध्यान दिया जाता है, कहा जाता है कि नाम अच्छा होने के साथ-साथ सार्थक भी होना चाहिए.
जनवरी में 3, 4, 5, 6, 8, 9, 10, 13, 14, 18, 19, 21, 22, 23, 24, 27, 28 तारिख को नामकरण संस्कार का शुभ मुहूर्त है.
फरवरी में 2, 3, 4, 5, 6, 7, 10, 11, 14, 15, 20, 23, 24, 27, 28 तारिख को नामकरण संस्कार का शुभ मुहूर्त है.
मार्च में 4, 5, 6, 7, 9, 13, 14, 19, 20, 23, 27, 28 ,31 तारिख को नामकरण संस्कार का शुभ मुहूर्त है.
अप्रैल में 1, 3, 6, 10, 11, 15, 19, 20, 21, 24, 28 तारिख को नामकरण संस्कार का शुभ मुहूर्त है.
मई में 3, 4, 5, 8, 12, 13, 16, 17, 20, 21, 22, 30, 31 तारिख को नामकरण संस्कार का शुभ मुहूर्त है.
जून में 1, 3, 9, 10,12,16, 19, 20, 21, 22, 23, 26 तारिख को नामकरण संस्कार का शुभ मुहूर्त है.
अगस्त में 3, 7, 10, 14, 17, 20, 21, 24, 25, 29 तारिख को नामकरण संस्कार का शुभ मुहूर्त है.
सितंबर में 2, 4, 9, 11, 12, 14, 15, 16, 17, 18, 21, 26, 27, 30 तारिख को नामकरण संस्कार का शुभ मुहूर्त है.
अक्तूबर में 4, 5, 9, 10,13, 18, 19, 20, 23, 27, 28, 31 तारिख को नामकरण संस्कार का शुभ मुहूर्त है.
नवंबर में 1, 2, 5, 6, 10,14, 15, 20, 23, 24, 27, 30 तारिख को नामकरण संस्कार का शुभ मुहूर्त है.
दिसंबर में 1, 2, 3, 4, 5, 7, 11, 12, 18, 19, 21, 25, 26, 29 तारिख को नामकरण संस्कार का शुभ मुहूर्त है.