नई दिल्ली: 29 जनवरी यानि आज माताएं सकट चौथ का व्रत मनाएंगी. हिंदू कैलेंडर के अनुसार ये त्योहार हर साल माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी के दिन मनाया जाता है, और इस दिन भगवान गणेश और सकट माता की श्रद्धा पूर्वक पूजा की जाती है. हालांकि रात में चंद्रमा की भी पूजा करते हैं और उसे अर्घ्य देते हैं. दरअसल सकट चौथ को संकष्टी चतुर्थी, वक्रतुण्डी चतुर्थी, माही चौथ और तिल कुटा चौथ भी कहा जाता है. हालांकि ये पूजा बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. ऐसे में पूजा के दौरान गौरी पुत्र गणेश, सकट माता और चंद्र देव की पूजा करने में कोई बाधा नहीं आनी चाहिए, इसलिए कृपया समय पर पूजा सामग्री जरूर एकत्र कर लें. तो आइये जाने इस सकट चौथ व्रत की तिथि, पूजा शुभ मुहूर्त,और चंद्रोदय का समय…
वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार इस साल माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 29 जनवरी आज सुबह 06 बजकर 10 मिनट से आरंभ हो चुकी है, और इसका समापन 30 जनवरी को सुबह 08 बजकर 54 मिनट पर हो जायेगा. बता दें कि इस तरह से उदयातिथि के मुताबिक सकट चौथ का व्रत आज यानी 29 जनवरी को ही रखा जा रहा है.
अमृत मुहूर्त – ( सर्वोत्तम)- सुबह 07 बजकर 12 मिनट से सुबह 08 बजकर 32 मिनट तक
शुभ मुहूर्त- उत्तम – सुबह 09 बजकर 43 मिनट से सुबह 11 बजकर 15 मिनट तक
शाम का मुहूर्त का समय – शाम 04 बजकर 37 मिनट से शाम 07 बजकर 36 मिनट तक
शहर – चांद निकलने का समय
दिल्ली – रात 09.10
लखनऊ – रात 08.56
वाराणसी – रात 08.48
आगरा – रात 09.07
भोपाल – रात 09.12
जयपुर – रात 09.17
रांची – रात 08.39
पटना – रात 08.39
नागपुर – रात 09.06
बेंगलुरू – रात 09..15
चंडीगढ़ – रात 09.11
मुंबई – रात 09.32
Karnataka: हनुमान ध्वज फहराने को लेकर बढ़ा विवाद, मांड्या केरागोडु में पुलिस बल हुआ तैनात
आज की व्यस्त जिंदगी में तनाव और चिंता के कारण नींद न आने की समस्या…
Manu Bhaker Neeraj Chopra: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स में क्रमशः शूटिंग…
Best of 2024: इस साल क्रिकेट मैदान पर बड़े-बड़े रिकॉर्डस बने, साथ ही कई यादगार…
IIT दिल्ली में जेनरेटिव AI में 6 महीने का सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू किया है। आपको…
बता दें कि दिल्ली सरकार की इस योजना के मुताबिक दिल्ली की हर योग्य महिला…
राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। राजस्थान…