Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Sakat Chauth 2024 Moon Time: जानें सकट चौथ पर आपके शहर में कब निकलेगा चांद और शुभ मुहूर्त

Sakat Chauth 2024 Moon Time: जानें सकट चौथ पर आपके शहर में कब निकलेगा चांद और शुभ मुहूर्त

नई दिल्ली: 29 जनवरी यानि आज माताएं सकट चौथ का व्रत मनाएंगी. हिंदू कैलेंडर के अनुसार ये त्योहार हर साल माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी के दिन मनाया जाता है, और इस दिन भगवान गणेश और सकट माता की श्रद्धा पूर्वक पूजा की जाती है. हालांकि रात में चंद्रमा की भी पूजा करते […]

Advertisement
सकट चौथ
  • January 29, 2024 10:43 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: 29 जनवरी यानि आज माताएं सकट चौथ का व्रत मनाएंगी. हिंदू कैलेंडर के अनुसार ये त्योहार हर साल माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी के दिन मनाया जाता है, और इस दिन भगवान गणेश और सकट माता की श्रद्धा पूर्वक पूजा की जाती है. हालांकि रात में चंद्रमा की भी पूजा करते हैं और उसे अर्घ्य देते हैं. दरअसल सकट चौथ को संकष्टी चतुर्थी, वक्रतुण्डी चतुर्थी, माही चौथ और तिल कुटा चौथ भी कहा जाता है. हालांकि ये पूजा बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. ऐसे में पूजा के दौरान गौरी पुत्र गणेश, सकट माता और चंद्र देव की पूजा करने में कोई बाधा नहीं आनी चाहिए, इसलिए कृपया समय पर पूजा सामग्री जरूर एकत्र कर लें. तो आइये जाने इस सकट चौथ व्रत की तिथि, पूजा शुभ मुहूर्त,और चंद्रोदय का समय…

सकट चौथ पूजा की तिथि

वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार इस साल माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 29 जनवरी आज सुबह 06 बजकर 10 मिनट से आरंभ हो चुकी है, और इसका समापन 30 जनवरी को सुबह 08 बजकर 54 मिनट पर हो जायेगा. बता दें कि इस तरह से उदयातिथि के मुताबिक सकट चौथ का व्रत आज यानी 29 जनवरी को ही रखा जा रहा है.

सकट चौथ 2024 पूजा शुभ मुहूर्त

अमृत मुहूर्त – ( सर्वोत्तम)- सुबह 07 बजकर 12 मिनट से सुबह 08 बजकर 32 मिनट तक
शुभ मुहूर्त- उत्तम – सुबह 09 बजकर 43 मिनट से सुबह 11 बजकर 15 मिनट तक
शाम का मुहूर्त का समय – शाम 04 बजकर 37 मिनट से शाम 07 बजकर 36 मिनट तकSakat Chauth 2023: सकट चौथ पर क्यों होती है चांद की पूजा | सकट चौथ पर चांद  को अर्घ्य देने का महत्व - video Dailymotion

सकट चौथ 2024: देखे आपके शहर में चांद निकलने का समय

शहर – चांद निकलने का समय
दिल्ली – रात 09.10
लखनऊ – रात 08.56
वाराणसी – रात 08.48
आगरा – रात 09.07
भोपाल – रात 09.12
जयपुर – रात 09.17
रांची – रात 08.39
पटना – रात 08.39
नागपुर – रात 09.06
बेंगलुरू – रात 09..15
चंडीगढ़ – रात 09.11
मुंबई – रात 09.32

Karnataka: हनुमान ध्वज फहराने को लेकर बढ़ा विवाद, मांड्या केरागोडु में पुलिस बल हुआ तैनात

Advertisement