Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • हाथों से गिर रहा है पैसा तो बदलने वाली है किस्मत, जानें क्या होंगे बदलाव

हाथों से गिर रहा है पैसा तो बदलने वाली है किस्मत, जानें क्या होंगे बदलाव

नई दिल्ली, जेब से पैसे निकालते समय अक्सर ये जमीन पर गिर जाते हैं. हालांकि, पैसा गिरना अपशगुन माना जाता है. लोगों का मानना है पैसे गिरने से घर में आर्थिक तंगी आती है. लेकिन हर समय ऐसा नहीं होता, कई दफा पैसे का जमीन पर गिरना आपके लिए फायदेमंद भी हो सकता है. ऐसे […]

Advertisement
हाथों से गिर रहा है पैसा तो बदलने वाली है किस्मत, जानें क्या होंगे बदलाव
  • July 27, 2022 6:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, जेब से पैसे निकालते समय अक्सर ये जमीन पर गिर जाते हैं. हालांकि, पैसा गिरना अपशगुन माना जाता है. लोगों का मानना है पैसे गिरने से घर में आर्थिक तंगी आती है. लेकिन हर समय ऐसा नहीं होता, कई दफा पैसे का जमीन पर गिरना आपके लिए फायदेमंद भी हो सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि क्या वाकई हाथ से पैसा गिरना चिंता की बात है या अफवाह.

नफा-नुकसान पर निर्भर

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, हाथ से पैसे गिरने के बाद होने वाला फायदा या नुकसान अलग-अलग परिस्थितियों पर निर्भर है. जैसे हाथ से पैसे गिरना हर बार इंसान के लिए चिंताजनक नहीं होता है. घर से बाहर निकलते समय हाथ से अचानक पैसे गिर जाएं तो यह कई बार शुभ भी होता है.

संभालकर रखें पैसा

घर से निकलते समय पैसा गिरने से बहुत जल्द धन की प्राप्ति होती है. इसका मतलब है कि घर की आर्थिक स्थिति बहुत जल्द ठीक होने वाली है. वहीं, किसी से लेन-देन करते समय भी पैसा जमीन पर गिरना शुभ माना जाता है, इन गिरे हुए पैसों को हमेशा संभालकर रखना चाहिए. इससे धन में बरकत होती है, साथ ही कर्ज या उधार में दिया गया पैसा भी वापस मिल जाता है.

सुबह के समय पैसा गिरना

वहीं, सुबह के समय हाथों से पैसा गिरना भी बहुत शुभ माना जाता है. यह इस बात की तरफ इशारा करता है कि बहुत जल्द कहीं से आपको पैसे मिलने वाले हैं. इन पैसों को घर में तिजोरी या पर्स में संभालकर रखें.

हालांकि, गिरे हुए पैसों को कम समझकर कभी न उठाने की भूल नहीं करनी चाहिए, चाहे वह 1 रुपया भी क्यों न हो. अगर आपका एक रूपये का सिक्का भी गिरे तो उसे उठा लें नहीं उठाने से धन का अनादर होता है और आर्थिक स्थिति को नुकसान पहुंच सकता है.

 

Advertisement