Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • इस विधि से करेंगे शिवलिंग की पूजा तो दूर हो जाएंगी शादी में आने वाली अड़चने

इस विधि से करेंगे शिवलिंग की पूजा तो दूर हो जाएंगी शादी में आने वाली अड़चने

सोमवार के दिन देवों के देव महादेव की पूजा की जाती है. माना जाता है कि भोलेनाथ को प्रसन्न करने से जीवन के संकट दूर होते हैं. वहीं मान्यता है कि भगवान शिव की कृपा से किसी व्यक्ति की शादी में आ रही रुकावटें दूर होती हैं. इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं भगवान शिव को प्रसन्न करने के कुछ सरल उपाय.

Advertisement
lord shiva
  • June 18, 2018 12:08 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. देवों के देव महादेव शिव भगवान की पूजा सोमवार के की जाती है. मान्यता है कि शिव जी अगर प्रसन्न हो जाते हैं तो इंसान के जीवन से सभी संकट दूर हो जाते हैं. विवाह में आ रही रुकावटें, धन संबंधी समस्याएं शिव भगवान भोलेनाथ की कृपा से दूर हो जाती हैं. इसके साथ ही व्यक्ति को सुख-समृद्धि प्राप्त होती है. ऐसे में कहा जाता है कि भोलेनाथ को प्रसन्न करना काफी सरल है. हालांकि इससे पहले जरूरी है कि आप किस विधी से शिव जी को प्रसन्न करते हैं. आज हम बता रहें हैं भगवान शिव को प्रसन्न करने के कुछ सरल उपाय.

माना जाता है कि सोमवार के दिन शिवलिंग पर केसर युक्त दूध अर्पित करने से विवाह में आ रही रूकावटें दूर हो जाती हैं. इसके साथ ही जल्द ही शादी का योग बनता है. वहीं अगर आप धन प्राप्ति चाहते हैं तो सोमवार को मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं. इस दौरान भगवान शिव का ध्यान करते रहें. इसके साथ ही अगर इच्छा पूर्ति चाहते हैं तो सोमवार को 21 बिल्व पत्रों पर चंदन से ऊं नम: शिवाय लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाएं. वहीं अगर जीवन में आ रही सभी परेशानियों से निपटारा चाहते हैं तो सोमवार के दिन नंदी (बैल) को हरी घास खिलाएं.

इसके साथ ही माना जाता है कि सोमवार के दिन निर्धन लोगों को भोजन कराने से घर में अन्न की कमी नहीं होती. इसके साथ ही पितरों की आत्मा को शांति मिलती है. इसके साथ ही अपनी आत्मिक शांति के लिए जल में काले तिल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें. लेकिन ध्यान रहे कि जल अभिषेक करते समय ऊं नम: शिवाय का जाप करें. वहीं सोमवार के रोज आटे से 11 शिवलिंग निर्मित करके 11 बार उनका जलाभिषेक करने से माना जाता है कि संतान प्राप्ति होती है.

घर में तनाव, अशांति और क्लेश के ये हैं मुख्य कारण, इन वास्तु टिप्स से करें दूर

Vastu Tips: इन तीन कारणों की वजह से घर में रहता है तनाव, अशांति और क्लेश

Tags

Advertisement