नई दिल्ली. पितरों के लिए मोक्ष के दरवाजे खोलने वाले मोक्षदा एकादशी सभी एकादशी में महत्वपूर्ण होती है. साल भर में कई एकादशी होती है लेकिन इस एकादशी का खास महत्व होता है. मान्यता है कि इस दिन व्रत व विधिवत पूजा करने से पूर्वजों के लिए स्वर्ग के दरवाजें खुल जाते हैं और उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है. इसी कारण इस एकादशी को मोक्षदा एकादशी कहा जाता है. साथ ही कहा जाता है कि इस दिन व्रत करने से मनुष्यों को पापों से मुक्ति मिलती है. जानिए मोक्षदा एकदशी तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व.
मोक्षदा एकादशी तिथि और लाभ
इस बार मोक्षदा एकादशी 18 दिसंबर को पड़ रही है. ज्योतिषों के अनुसार चंद्र मार्गशीर्ष के महीने में शुक्ल पक्ष में ही यह एकादशी मनाई जाती है. इस बार काफी शुभ ये एकादशी पड़ रही है. इस दिन विधिवत व्रत व पूजा की जाती है. इस दिन चावल खाने की मनाही होती है व भोजन एक समय ही की जाती है.
जानिए मोक्षदा एकादशी की पूजा विधि
1) सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान करें.
2) स्नान के बाद मंदिर की साफ सफाई करें और खुद भी स्वच्छ वस्त्र पहनें.
3) मंदिर में भगवान विष्णु और कृष्ण की प्रतिमा की स्थापना करें.
4) धूप, दीप और फल-फूल भगवान को अर्पित करें.
5) साथ ही व्रत का संकल्प करें.
मोक्षदा एकादशी का महत्व
पौराणिक कथाओं के अनुसार इस एकादशी व्रत को सबसे खास माना जाता है. इस व्रत को करना बेहद शुभ होता है. इस दिन विधिवत पूजा करने से पाप का नाश होता है पूर्वजों को स्वर्ग की प्राप्ति होती है. साथ ही पितर देवता प्रसन्न होते हैं. इस दिन पितरों के आशीर्वाद के साथ साथ भगवान विष्णु का भी आशीर्वाद मिलता है. ध्यान रहें कि तुलसी की पूजा भी अवश्य करें.
Mokshada Ekadashi Vrat Shubh Muhurat: मोक्षदा एकादशी का शुभ मुहूर्त
मोक्षदा एकादशी शुरू- 18 दिसंबर 2018 की शाम 07:57 बजे
मोक्षदा एकादशी समाप्त – 19 दिसंबर 2018 की शाम 07:35
मोक्षदा एकादशी व्रत पारण करने का समय : सूर्यास्त से पहले
Family Guru Jai Madaan: कर्ज से मुक्ति पाने के लिए आजमाएं ये पांच महाउपाय
बिग बॉस 18 में सलमान खान ने हिना खान का शानदार स्वागत किया और दोनों…
पिछले साल 2024 में खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार की कई फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन…
किंशुक ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दीक्षा नागपाल के साथ शादी कर ली है और…
आप WhatsApp को कई डिवाइस पर इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके लिए WhatsApp पर ही…
नेहा भसीन ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए खुलासा किया कि…
मनोहरन और उनकी पत्नी सुकन्या 'होम बर्थ एक्सपीरियंस' नामक एक व्हाट्सएप ग्रुप का हिस्सा हैं।…