• होम
  • अध्यात्म
  • Mohini Ekadashi 2024: लाना चाहते हैं घर में खुशियां, तो मोहिनी एकादशी पर जरूर करें ये उपाय

Mohini Ekadashi 2024: लाना चाहते हैं घर में खुशियां, तो मोहिनी एकादशी पर जरूर करें ये उपाय

नई दिल्लीः सनातनधर्म में एकादशी तिथि को बहुत शुभ माना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु और धन की प्रधान देवी देवी लक्ष्मी की पूजा की जाती है। वैशाख माह के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली एकादशी तिथि को मोहिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है। ऐसा माना जाता है कि जो लोग इस […]

Mohini Ekadashi 2024
inkhbar News
  • May 12, 2024 10:42 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्लीः सनातनधर्म में एकादशी तिथि को बहुत शुभ माना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु और धन की प्रधान देवी देवी लक्ष्मी की पूजा की जाती है। वैशाख माह के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली एकादशी तिथि को मोहिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है। ऐसा माना जाता है कि जो लोग इस दिन व्रत रखते हैं उन्हें समृद्धि की प्राप्ति होती है। उनके सारे पाप भी दूर हो जायेंगे. इस साल यह एकादशी 19 मई 2024 को मनाई जाएगी। वहीं इस दिन कई शुभ योग बन रहे हैं और ज्योतिष की दृष्टि से इस दौरान यदि आप कोई कदम उठाएंगे तो आपको अनंत फल की प्राप्ति होगी।

पीपल के पत्ते पर लिखें श्री हरि का यह मंत्र

ऐसा कहा जाता है कि पीपल के पेड़ की पूजा करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं। ऐसे में मोहिनी एकादशी के दिन 21 पीपल के पत्ते लें। फिर इन पत्तों पर “ॐ विष्णवे नमः” लिखें. फिर इन पत्तों को श्रीहरि का ध्यान करके उन्हें अर्पित करें। अगर आप यह उपाय अपनाएंगे तो आपकी सभी बुरी परेशानियां दूर हो जाएंगी। आपको भी मनचाही खुशखबरी मिलेगी.

लगाएं ये भोग

मोहिनी एकादशी पर, वे सुबह पवित्र स्नान के बाद पीले कपड़े पहनते हैं। इसके बाद भगवान श्रीहरि की विधि-विधान से पूजा करें। इसके बाद पिरानी को दूध और चावल के साथ परोसें। इस भोग से नारायण खुश हो जाते हैं और उन्हें मनचाहा वर दे देते हैं। इसलिए एकादशी पर इस दिव्य भोग को अवश्य चढ़ाएं।

इस तरह करें केले के पेड़ की पूजा

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, केले के पेड़ की पूजा करने से भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। ऐसे में मोहिनी एकादशी के दिन केले के पेड़ के सामने घी का दीपक जलाएं। फिर उन्हें विधिपूर्वक प्रणाम करें और प्रार्थना करें। इस उपाय को अपनाने से आर्थिक तंगी दूर हो जाएगी। साथ ही घर से दरिद्रता दूर होती है।

यह भी पढ़ें –


China-Philippines: दक्षिण-चीन सागर में बढ़ी परेशानी, चीन ने फिलीपींस को उसके राजनयिकों के निष्कासन पर दी चेतावनी