Advertisement

Mithun Monthly Rashifal November 2018: नवंबर महीने में मिथुन राशि के कारोबारियों को होगा अपार धन लाभ

Mithun Monthly Rashifal November 2018: मिथुन राशि नवंबर राशिफल 2018, मिथुन राशि के लोगों के नवंबर महीना शुभ रहेगा. इस राशि के लोगों का प्रमोशन होगा. आय में बढ़ोतरी होगी. कारोबारियों को बड़ा लाभ इस महीने मिलेगा. बस प्रेम संबंधों में थोड़ा तनाव आ सकता है लेकिन उसे आप आसानी से संभाल लेंगे.

Advertisement
Mithun Monthly Rashifal November 2018: नवंबर महीने में मिथुन राशि के कारोबारियों को होगा अपार धन लाभ
  • November 2, 2018 8:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. मिथुन राशि नवंबर राशिफल 2018, जन्मकुंडली का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है. राशिफल के जरिए हमें आगे होने वाली घटनाओं का आभास होता है. दिवाली और छठ पूजा जैसे पावन पर्व वाला नवंबर महीना मिथुन राशि के लोगों के लिए शुभ रहने वाला है. इस महीने नौकरी में प्रगति होगी. आमदनी में बढ़ोतरी होगी. कारोबार से संबंधित आयोजित मीटिंग सफल होंगी जिसका आपको बड़ा फायदा मिलेगा. कार्यों के बीच में भी आप समय निकालकर परिवार को देंगे. कारोबारियों को धन लाभ होगा.

हालांकि इस महीने संतान पक्ष की ओर से चिंता हो सकती है. आपके प्रेम संबंधों में थोड़ा तनाव आ सकता है. कोई बड़ा ऑर्डर मिलते-मिलते रुक सकता है. कोई छोटी-मोटी बीमारी का शिकार हो सकते हैं. लेकिन यह सब ज्यादा समय तक नहीं चलेगा. महीने के बीच में उच्च अधिकारियों के साथ किसी जरूरी मसले पर चर्चा हो सकती है. ध्यान रखें कि यह महीना नेतृत्व कला और प्रबंधन कला का उत्तम प्रदर्शन करने का अवसर है.

नवंबर महीने में इस राशि के लोगों का प्रमोशन हो सकता है. कारोबार में प्रगति होगी. इस महीने धन प्राप्ति का योग बन रहा है. भविष्य में हाल ही में किए गए सभी प्रयास आगे चलकर आपके लिए एक बड़ी उपलब्धि साबित होंगे. बस किसी तरह ध्यान रखें कि आपके प्रेम संबंध में तनाव और संतान के साथ विवाद ना बढे. वहीं अगर आपका पैतृक संपत्ति को लेकर कोई वाद विवाद चल रहा है तो कोई मध्यस्थ व्यक्ति के द्वारा इसका समाधान हो सकता है.

Family Guru Diwali 2018: दिवाली पर बिना तोड़फोड़ घर का वास्तुदोष होगा दूर

Family Guru Diwali 2018: ये पांच महाउपाय इस दिवाली दूर करेंगे सभी कष्ट

Tags

Advertisement