Mercury Transit 2020 Pisces: बुध का मीन राशि में गोचर इस साल 7 अप्रैल 2020 से शुरू होकर दोपहर 2.34 मिनट पर शुरू होने जा रहा है जो 25 अप्रैल 2020 बुधवार रात 2 बजकर 43 मिनट तक इसी स्थित रहेगा.
नई दिल्ली. बुध का मीन राशि में गोचर इस साल 7 अप्रैल 2020 दोपहर 2.34 मिनट पर शुरू होकर 25 अप्रैल 2020 बुधवार रात 2 बजकर 43 मिनट तक इसी स्थित रहेगा. बुध का मीन राशि में गोचर का सभी राशियों पर अलग- अलग प्रभाव होगा. अगर आप बुध के कुछ उपाय करते हैं तो आपको बुध के नकारात्मक परिणाम नहीं भुगतने होंगे. इसलिए जानिए 12 राशियों के लिए क्या हैं उपाय.
मेष राशि बुध के उपाय
बुध का गोचर मेष राशि के लोगों के बाहरवें भाव में होगा. इस वजह से आपके खर्चे ज्यादा होंगे. इस समय सेहत भी खराब हो सकती है. शत्रु बाधा पैदा कर सकते हैं. बचने के लिए बुधवार को गौ माता को हरी घास खिलाएं.
वृषभ राशि बुध के उपाय
वृषभ राशि में बुध का गोचर ग्यारवहें भाव में होगा. इस दौरान आपकी इनकम बढ़ेगी. दोस्तों या परिवार के लोगों से लाभ मिल सकता है. प्रेम संबंधों में सुख प्राप्ति होगी. सुखों को बढ़ाने के लिए बुधवार के दिन विधारा की जड़ को जल में भिगोकर स्नान करें.
मिथुन राशि बुध के उपाय
बुध का गोचर मिथुन राशि के लोगों के दसवें भाव में होगा. दसवें भाव में होने की वजह से कार्यक्षेत्र में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. आपके अधिकारियों से संबंध बिगड़ सकते हैं.
कर्क राशि मंगल के उपाय
बुध का गोचर कर्क राशि के लोगों के नवम भाव में होगा. इस दौरान आपके भाग्य में बढ़ोतरी होगी. सभी रुके हुए कार्य पूरे होंगे. परिवार के लोगों को पूर्ण सहयोग मिलेगा. इन शुभफलों को बढ़ाने के लिए चार मुखी रुद्राक्ष धारण करें.
सिंह राशि बुध के उपाय
सिंह राशि के लोगों के लिए बुध का गोचर आठवें भाव में होगा. इस वजह से काफी तरह की परेशानियां आएंगी. इस समय नसों से जुड़ी परेशानी हो सकती है. ससुराल वालों से झगड़ा हो सकता है. उपाय के रूप में चंद्र देव की पूजा करें.
कन्या राशि बुध के उपाय
कन्या राशि के लोगों के लिए बुध का गोचर सातवें भाव में होगा. इस समय आपको वैवाहिक सुखों की प्राप्ति होगी. अगर आप कारोबारी हैं तो उसमें बढ़ोतरी होगी. शुभफलों को बढ़ाने के लिए बुधवार के दिन राधा जी का श्रंगार कर उनकी अर्चना करें.
तुला राशि बुध के उपाय
तुला राशि के लोगों के लिए बुध का गोचर छठे भाव में होगा. इस वजह से सेहत से जुड़ी परेशानियां हो सकती है. शत्रुओं की ओर से परेशानी हो सकती है. अशुभ प्रभावों से बचने के लिए उपाय के तौर पर बुध ग्रह का यंत्र अथवा रत्न धारण करें.
वृश्चिक राशि बुध के उपाय
वृश्चिक राशि के लोगों के लिए बुध का गोचर पांचवें भाव में होगा. इस रशि परिवर्तन की वजह से प्रेम संबंधों को परेशानी आएगी. जिन्हें संतान की प्राप्ति नहीं होगी तो इंतजार करना पड़ सकता है.
धनु राशि बुध के उपाय
धनु राशि के लोगों के लिए बुधवार का गोचर चौथे भाव में होगा. इससे आपके सुखों में बढ़ोतरी होगी. निवेश से लाभ की प्राप्ति होगी. ध्यान रहें इस दौरान माता जी से झगड़ा हो सकता है. उपाय के तौर पर शाम के समय किसी मंदिर में काले तिलों का दान करें.
मकर राशि बुध के उपाय
मकर राशि के लोगों के लिए बुध का गोचर तीसरे भाव में होगा. भाग्य में बढ़ोतरी होगी. छोटे भाई- बहनों से झगड़ा हो सकता है. बुधवार को पौधे लगाने से समय ठीक होगा.
कुंभ राशि बुध के उपाय
कुंभ राशि के जातकों के लिए बुध का गोचर दूसरे भाव में होगा. इस वजह से आपकी वाणी में कुछ कटुता आ सकती है. धन लाभ होने की पूरी संभावनाएं बनेंगी. ससुराल वालों से लाभ की प्राप्ति होगी.
मीन राशि बुध के उपाय
मीन राशि के लोगों के लिए बुध का गोचर लग्न भाव में होगा. इस वजह से आपकी बौद्धिक क्षमता का विकास होगा. वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा. शुभफलों को और बढ़ाने के लिए विधारा मूल धारण करें.
Shukrawar Ke Totke: शुक्रवार का ये टोटका दूर करेगा आर्थिक संकट, लक्ष्मी जी की बरसेगी कृपा
Ramadan 2020 Date in India: रमजान का पवित्र महीना कब होगा शुरू, जानें तारीख और समय