Meen Sankranti 2024: इस दिन है मीन संक्रांति, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

नई दिल्लीः फाल्गुन माह में 14 मार्च (मीन संक्रांति 2024) को सूर्य मीन राशि में प्रवेश करता है। इसीलिए इसे मीन संक्रांति कहा जाता है। सनातन धर्म में मत्स्य संक्रांति का विशेष महत्व है। इस दिन पवित्र नदी में स्नान, तप और सूर्य देव की पूजा करने की परंपरा है। मान्यता है कि इससे साधक को सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।

मीन संक्रांति 2024 शुभ मुहूर्त

पंचांग के मुताबिक, 14 मार्च को सूर्य देव मीन राशि में प्रवेश करेंगे. इस महत्वपूर्ण अवसर पर स्नान और दान, पुण्य किया जाता है। मीन संक्रांति दोपहर 12:46 बजे शुरू होगी और शाम 6:29 बजे समाप्त होनी है और महा पुण्य काल दोपहर 12:46 बजे से दोपहर 2:46 बजे तक रहेगा। ऐसे में मीन संक्रांति का क्षण 12.46 पर होगा।

मीन संक्रांति पूजा विधि

यदि संभव हो तो मीन संक्रांति के दिन पवित्र नदी में डुबकी लगाएं और सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित करें। सूर्य देव की भी पूजा करें। फिर, अपने श्रद्धा के सम्मान में गरीबों को कुछ विशेष दान करें। माना जाता है कि इस दिन दान सौभाग्य लाता है।

इन मंत्रो का करें जाप

ॐ घृ‍णिं सूर्य्य: आदित्य:

ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः ।

ॐ सूर्याय नम: ।

ॐ घृणि सूर्याय नम: ।

ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा।।

ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:।

Tags

inkhabarLord Suryamarch me kab hai meen SankrantiMeen Sankranti 2024meen Sankranti 2024 datemeena sankranti significancesun transit Piscessurya gochar 2024surya ka meen rashi me praveshमीन संक्रांति 2024
विज्ञापन