नई दिल्ली. मौनी अमावस्या साल की सभी अमावस्याओं में से सबसे खास हैं. इस साल 2019 4 फरवरी को मौनी अमावस्या है. मौनी अमावस्या के दिन गंगा स्नान और वर्त रखना बहुत ही शुभ माना जाता है. मौनी अमावस्या को माघ अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है. मौनी अमावस्या का धार्मिक रुप से बहुत ही खास महत्व है. बता दें कि अमावस्या को अशुभ दिन मानते हैं. इस दिन नकारात्मक ऊर्जा होती है. लेकिन पूजा, जप के द्वारा इस दिन को बहुत ही शुभ किया जा सकता है.
वहीं अमावस्या के दिन लाभ और हानि होनो की संभावना होती है. ऐसे में अमावस्या के दिन इन कार्य को भूलकर भी नहीं करना चाहिए, चलिए जानते है कि अमावस्या के दिन कौन से काम नहीं करने चाहिए. पहला तो इस दिन अमावस्या के दिन शमशान भूमि के आसपास जाने से बचना चाहिए, क्योंकि इस दिन नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव बहुत ही ज्यादा होता है. ऐसे में शमशान के पास काफी नुकसान हो सकता है. इसलिए इस दिन शमशान से दूर रहना चाहिए.
मौनी अमावस्या के दिन पेड़ो के नीचे जाने से बचना चाहिए, खासकर मेहंदी, बरगद, इमली, मौलसिरी और पीपल के पेड़ के नीचे नहीं जाना चाहिए. कहा जाता है कि इन पेड़ो पर भूत का वास होता है. जो अमावस्या के दिन प्रभावशाली होते है. इसलिए इन पेड़ो के नीचे ना जाए. मौनी अमावस्या के दिन गरीब लोगों का अपमान नहीं करना चाहिए. इस दिन गरीब लोगों की मदद करनी चाहिए. ऐसा करने से सभी बिगड़े काम बन जाते हैं.
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…
भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को संपन्न…
लॉस एंजिलिस शहर के पॉश इलाके पैलिसेडेस तक आग पहुंच गई है। कई हॉलीवुड स्टार्स…