Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Shivratri 2024: क्या होती है मासिक शिवरात्रि, जानें किस रंग के कपड़े पहने और कैसे करें पूजा

Shivratri 2024: क्या होती है मासिक शिवरात्रि, जानें किस रंग के कपड़े पहने और कैसे करें पूजा

नई दिल्ली: भगवान शिव को समर्पित है यह शिवरात्रि का पर्व। हर महीने में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है। वहीं अब इस बार माघ माह में 08 फरवरी को मासिक शिवरात्रि है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन पूरी श्रद्धा के साथ व्रत और पूजा-पाठ करने से सुख-समृद्धि […]

Advertisement
Masik Shivratri 2024
  • February 8, 2024 6:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: भगवान शिव को समर्पित है यह शिवरात्रि का पर्व। हर महीने में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है। वहीं अब इस बार माघ माह में 08 फरवरी को मासिक शिवरात्रि है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन पूरी श्रद्धा के साथ व्रत और पूजा-पाठ करने से सुख-समृद्धि का आशीवदि प्राप्त होता है और अविवाहित जातकों की शीघ्र शादी के योग बनने लगते हैं। इस दौरान मासिक शिवरात्रि से संबंधित कुछ विशेष नियम हैं, जिनका पालन करना बहुत ही आवश्यक है। चलिए अब हम जानते हैं मासिक शिवरात्रि(Masik Shivratri 2024) के दिन कार्यों को करने से बचना चाहिए और कौन से रंग का कपड़ा पहनना चाहिए।

इस दिन न करें ये काम

  • इस दिन तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए और पंचामृत में भी तुलसी दल को शामिल न करें। इस दिन शिव जी को तिल भी नहीं अर्पित करना चाहिए।
  • भगवान शिव की पूजा के समय शिवलिंग की कभी भी पूरी परिक्रमा नहीं लगानी चाहिए।
  • यदि आप मासिक शिवरात्रि का व्रत कर रहे हैं, तो काले रंग के कपड़े भूलकर भी न पहने। क्योंकि ऐसा करना अशुभ होता है।
  • इस दिन दाल, चावल और गेहूं का दान(Masik Shivratri 2024) नहीं करना चाहिए।

इस दिन करें ये काम

  • इस दिन महादेव और मां पार्वती को प्रसन्न करने के लिए भक्तों को पूजा के वक्त हरे रंग के कपड़े को पहनना चाहिए। इससे शिव-शक्ति दोनों की कृपा बरसती है।
  • यदि घर क्लेश से परेशान हैं तो इस दिन बैल को हरा चारा अवश्य खिलाएं।
  • कर्ज से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो इस दिन 1 मुठ्टी चावल शिवलिंग पर अर्पित कर दें। ऐसी मान्यता है इससे दुख-दरिद्रता का नाश होता है। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि चावल खंडित न हो।
  • जिन लोगों को कुंडली में शनि की महादशी चल रही है, वो लोग मासिक शिवरात्रि पर गंगाजल में काले तिल मिलाकर जलाभिषेक करें।

(Disclaimer: यहां दी गई सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है, इसकी पुष्टि नहीं की गई है। यहां दी गई किसी भी जानकारी या मान्यता पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।)

ये भी पढ़ें- जानें क्या है मां सरस्वती का बसंत पंचमी से नाता?

Advertisement