नई दिल्ली. लड़का और लड़की के युवा उम्र में कदम रखते ही उनके घरवालों को शादी की चिंता होनी शुरू हो जाती है. हर किसी को खुद के लिए या अपने किसी करीबी के लिए योग्य वर-वधु की तलाश होती है. लेकिन बार-बार कोशिश के बावजूद मनपसंद रिश्ता नहीं मिल पाता और अगर मिलता भी है तो कुछ न कुछ अड़चन सामने आ जाती है. अगर आपको या परिवार को ऐसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो कुछ असरदार टोटकों और उपायों के बारे में बताया गया है. अगर इन्हें आपने बिना टोक पूरे कर लिए तो विवाह संबंधित अड़चनें दूर हो जाएंगी.
जल्द विवाह का असरदार टोटका
अगर किसी की शादी में किसी भी तरह का संकट आ रहा है, शादी संपन्न नहीं हो रही या सगाई में बाधा आ रही हों तो होली की रात लड़का या लड़की अथवा उसके माता-पिता इस टोटके को करें. नीचे पढ़े कैसे करें शादी का टोटका
होली के दिन किसी मिट्टी के बर्तन, हंडिया और कुल्हड़ लेकर आएं और रात के समय उसमें सात लाल मिर्च, बिल्ली की नाल, सात नमक की डलिया रख दें. इसके बाद हांडी के मुंह को लाल कपड़े से बांध दें. मिट्टी के बर्तन पर सात कुमकुम की बिंदियां लगाएं और नीचे लिखे हुए मंत्र का जाप करें. इस जाप के लिए किसी भी आसन, माला या पूजन की जरूरत नहीं होती है.
मंत्र
ॐ गौरी आवे शिवजी ब्यावै अमुक को विवाह तुरंत सिद्ध करे, देर न करे, जो देर होय तो शिव त्रिशूल पड़े।
पूरे दो घंटे तक इस मंत्र का जप करें, जिसके बाद इस मिट्टी के बर्तन को सड़क पर ले जाकर चुपचाप रख दें और वापस लौटकर घर आ जाएं. मान जाता है कि ऐसा करने से विवाह संबंधित बाधाएं या अड़चनें दूर हो जाएंगी. साथ ही जल्द शादी की संभावनाएं बनेंगी.
शादी के बाधा निवारक दस मंत्र
जिन लोगों की पर्याप्त उम्र होने के बावजूद किसी वजह से शादी या सगाई तक नहीं हो पा रही है, इनमें किसी भी एक मंत्र की एक माला का जप जरूर करें. मन ही मन दिन में सभी मंत्रों को दोहराते रहें. मान्यता है कि जिस मंत्र को जितना ज्यादा जपा जाता है, उतना ही जल्दी असर भी दिखने लग जाता है.
Family Guru Jai Madaan: धनवान बनने के ये पांच जय मदान महाउपाय
Family Guru Jai Madaan: ये पांच महाउपाय जीवन की सभी परेशानी को दूर कर देंगे
मौलाना सैयद सैफ अब्बास नकवी की अध्यक्षता में आज छोटे इमामबाड़े में पाकिस्तान में शियाओं…
इसके साथ ही गृह मंत्री शाह ने नक्सलियों को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा…
पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ अत्याचार होना कोई नई बात नहीं है, हर साल न…
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर गंगासागर मेले की अनदेखी का आरोप लगाया है.…
SBI की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, आरडी एक डिपॉजिट अकाउंट है, जिसमें…
दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी घमासान तेज हो गया है. राजनीतिक बयानबाजी भी…