Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Mangalvar ke Totke: बेरोजगार हैं तो मंगलवार को करें ये असरदार टोटके, हनुमान जी की बरसेगी कृपा

Mangalvar ke Totke: बेरोजगार हैं तो मंगलवार को करें ये असरदार टोटके, हनुमान जी की बरसेगी कृपा

Mangalvar ke Totke: भगवान हनुमान की मंगलवार को पूजा-अराधना की जाती है. काफी भक्त इस दिन व्रत भी करते हैं. साथ ही हनुमान चालिसा और सुंदरकांड का पाठ भी किया जाता है. मान्यता है कि अगर आपको किसी भी तरह की परेशानी घेरे हुए है तो मंगलवार के दिन कुछ टोटकों और उपायों के सहारे इसे दूर किया जा सकता है.

Advertisement
Mangalvar ke Totke: Lord Hanuman Bajrangbali Tips for jobs money how to remove mangal dosh
  • June 10, 2019 11:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. मंगलवार के दिन भगवान हनुमान की पूजा अराधना की जाती है. माना जाता है कि बजरंगबली अपने भक्तों के सभी दुखों को दूर कर देते हैं. अगर आप बेरोजगार है या आपका व्यपार ठीक नहीं चल रहा तो मंगलवार के दिन सुदंरकांड का पाठ करना चाहिए. साथ ही हर रोज हनुमान चालिसा का पाठ करें और प्रति मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर जाएं. वहीं अगर हो सके तो पांच मंगलवार हनुमान जी को चोला चढ़ाएं. इससे आपकी रोजगार की परेशानी दूर होगी.

अगर मंगल दोष शांत करना चाहते हैं तो मंगलवार के दिन व्रत रखकर सिंदूर से हनुमान जी की पूजा और हनुमान चालिसा का पाठ करें. साथ ही कपड़े में मसूर दाल, रक्त चंदन, रक्त पुष्प, मिष्ठान और द्रव्य लपेट कर नदी में प्रवाहित कर दें, आपके मंगल का अमंगल दूर होगा.

अगर आप कर्जे में डूबे हुए हैं या पैसों को लेकर परेशान हैं तो हनुमान भक्ती से आप छुटकारा पा सकते हैं. मंगलवार का दिन कर्ज मुक्ति के लिए सबसे उत्तम दिन माना गया है. अगर किसी से कर्ज लिया है तो उसे मंगलवार को चुकाने की सोचें. बुधवार और रविवार को किसी भी व्यक्ति को उधार पैसा न दें. मंगलवार को हनुमान चालिसा का पाठ करके हनुमान मंदिर में नारियल रख दें.

अगर आपके ऊपर कोर्ट में कोई केस चल रहा है और आप सच्चे हैं, केस में विजयी चाहते हैं तो मंगलवार के दिन चना और गुड़ अर्पित करें. घर पर सुबह शाम हनुमान चालिसा का पाठ करें. पाठ करने से पहले और आधे घंटे बाद तक किसी से भी बात न करें. जब 21 दिन पूरे हो जाएं तो हनुमान जी को चोला चढ़ाएं. बजरंगबली के आशिर्वाद से केस जरूर जीतेंगे

अगर हर समय आपके मन में किसी भी तरह का व्यर्थ भय या चिंता है और आप इस कारण तनाव में रहने लगे हैं तो मन ही मन हनुमानजी के मंत्र ‘ॐ हनुमते नम:’ या ‘ॐ हनुमंते नम:’ का जाप करते रहें. रात को सोने से ठीक पहले भी 108 बार इस मंत्र का जप करें और सुबह उठकर इस जप का मंत्र करें. मन का भय, तनाव दूर हो जाएगा.

Bhagya Chamkane ke Upay: दुर्भाग्य को भाग्य में बदलने में असरदार हैं ये उपाय, दूर होंगी परेशानियां, होगा धन लाभ

Sarkari Naukri Ke Totke: बेरोजगारी दूर करेगा सरकारी नौकरी का ये असरदार टोटका, सफलता की पक्की गारंटी

Tags

Advertisement