Makar Sankranti 2024: कब है मकर संक्रांति, जानें सही तिथि और त्योहार मनाने का तरीका

नई दिल्ली: मकर संक्रांति हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण त्योहार माना जाता है. इस दिन गंगा स्नान और दान का खास महत्व है. बता दें कि ये त्यौहार 14वें या 15वें जनवरी में दिन ही पड़ता है, यानी अंग्रेजी कैलेंडर के मुताबिक मकर संक्रांति 14 या 15 जनवरी को मनाई जाती है. हालांकि इस त्योहार को पूरे देश में अलग-अलग नामों से जाना जाता है. बता दें कि ये त्यौहार अन्य हिंदू त्यौहारों में से एक है, जो चंद्रमा की स्थिति पर मनाया जाता है. दरअसल गणनाएँ सौर कैलेंडर के अनुसार की जाती हैं, ना कि चंद्र कैलेंडर के अनुसार, और इस दिन-से-दिन बड़े और रातें छोटी होने लगती हैं.तो आइए जानते हैं कि इस साल 2024 में मकर संक्रांति कब मनाई जाएगी.

मकर संक्रांति कब है

ज्योतिषविदों एवं पंचांग के मुताबिक 15 जनवरी को मकर संक्रांति का पर्व इस साल मनाया जाएगा, और इस दिन सूर्य देव प्रातः 02 बजकर 54 मिनट पर धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करने वाले है. बता दें कि इस खास अवसर पर शुभ मुहूर्त इस प्रकार होगा-

मकर संक्रांति पुण्यकाल – सुबह 07:15 मिनट से शाम 06: 21 मिनट तक
मकर संक्रांति महा पुण्यकाल – सुबह 07:15 मिनट से सुबह 09: 06 मिनट तक

त्योहार मनाने का सही तरीका

1. इस दिन, विश्वासी पूर्ण अनुष्ठान और सेवाए करते हैं.
2. धर्मस्थल पर जाने से पहले सबसे पहले उठकर अपने शरीर को साफ कर लें.
3. इसके बाद संभव हो तो नजदीकी पवित्र नदी में स्नान करें, और अगर आप ऐसा नहीं कर सकते तो घर पर ही गंगाजल स्नान करे.
4. आचमन करके खुद को शुद्ध करें.
5. इस दिन पीले रंग के कपड़े पहनना एक अच्छा शगुन माना जाता है, इसलिए पीले वस्त्र पहनें और सूर्य देव को अर्घ्य दें.
6. फिर सूर्य चालीसा और आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें.
7. अंत में आरती और दान करें.
8. इस दिन दान का विशेष महत्व है.

सरपट दौड़ेगी दिल्ली: अब जाम से मिलेगी मुक्ति, ट्रैफिक चालू रखने के लिए पुलिस बना रही है ये प्लान

Tags

india news inkhabarkab hai makar sankrantiMakar Sankranti 2024makar sankranti 2024 date and timemakar sankranti kab haimakar sankranti shubh muhurt 2024Spirituality News in Hindisurya chalisa
विज्ञापन