मकर संक्रांति 2018: मकर संक्रांति खुशियों का त्योहार होता है. इस दिन भगवान सूर्य की आराधना की जाती है. मकर संक्रांति पर सूर्य देव की कृपा पाने के लिये भूलकर भी कुछ काम नहीं करने चाहिये. क्योंकि ऐसा इस दिन की पूजा पाठ व्यर्थ हो जाती है. मकर संक्रांति पर न करें ऐसे काम जिनसे भगवान सूर्य नराज हो जाये.
नई दिल्ली. मकर संक्रांति 2018 खुशियों का त्योहार है. इस दिन भगवान सूर्य की उपासना की जाती है. दरअसल सूर्य का एक राशि से दूसरी राशि में जाना मकर संक्रांति कहलाता है. इस दिन धनु राशि से सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है इसीलिये इस संक्रांति को मकर संक्रांति हैं. मकर संक्रांति का त्योहार वैसे तो पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाया जाता है, लेकिन हर राज्य में वहां की संस्कृति के अनुसार मनाया जाता है. तमिलनाडु में मकर संक्रांति को पोंगल के रूप में मनाया जाता है. हर बार की तरह इस साल भी मकर संक्रांति 14 जनवरी को है. इस दिन सूर्य उत्तरायण में होता है. उत्तरायण सूर्य की दिशा है. इस दिन सूर्य पृथ्वी के सबसे नजदीक होता है. कहा जाता है कि इस दिन से दिन लंबे और रातें छोटी होने लगती है. मकर संक्रांति पर दान और स्नान का विशेष महत्व है. लेकिन हम आपको ऐसे काम बताने जा रहे हैं जो आपको इस दिन भूल कर भी नहीं करने चाहिए.
लोहड़ी 2018: इस वजह से दी जाती है लोहड़ी त्योहार पर अग्नि में रेवड़ी, मुंगफली, मक्का की आहुति
https://www.youtube.com/watch?v=bub8UcAiefY