नई दिल्लीः इस वर्ष महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2024) 8 मार्च 2024 को मनाई जाएगी। यह दिन भगवान शंकर की पूजा को समर्पित है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, यह वही दिन है जब भगवान शिव ने मां पार्वती से विवाह किया था। अगर आप भोलेनाथ की कृपा पाना चाहते हैं तो आपको इस दिन व्रत जरूर करना चाहिए। साथ ही शिव परिवार की भी तदनुसार पूजा करनी चाहिए।
शिवलिंग में त्रिपुंड लगाने के लिए लोग कई नियमों का पालन करते हैं लेकिन इसकी सही विधि कम ही लोग जानते हैं। शिवपुराण के अनुसार, अपनी तीनों अंगुलियों को चंदन या राख में डुबोकर रेखा खींचने के बाद मध्यमा और अनामिका उंगली से शिलिंग पर रेखा खींचें और अंत में तर्जनी उंगली पर रेखा खींचकर चंदन लगाएं। एक तिपाई बनाने के लिए शिलिंग पर एक रेखा खींचने के लिए अपनी अनामिका का उपयोग करें। इस दौरान शिव मंत्र का मानसिक जाप करने पर विशेष ध्यान दें।
प्रथम प्रहर की पूजा 8 मार्च शाम 06 बजकर 25 मिनट से रात्रि 09 बजकर 28 मिनट तक होगी। दूसरे प्रहर में पूजा रात्रि 09 बजकर 28 मिनट से 9 मार्च रात्रि 12 बजकर 31 मिनट तक होगी। वहीं, तीसरे प्रहर की पूजा 9 मार्च रात्रि 12 बजकर 31 मिनट से सुबह 03 बजकर 34 मिनट तक होगी। इसके बाद चतुर्थ प्रहर की पूजा 9 मार्च सुबह 03 बजकर 34 मिनट से सुबह 06 बजकर 37 मिनट तक होगी।
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिव बन्धनान मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥
।। ओम तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्र: प्रचोदयात ।।
शम्भवाय च मयोभवाय च नमः शंकराय च मयस्कराय च नमः शिवाय च शिवतराय च।।
ईशानः सर्वविध्यानामीश्वरः सर्वभूतानां ब्रम्हाधिपतिमहिर्बम्हणोधपतिर्बम्हा शिवो मे अस्तु सदाशिवोम।।
दिल्ली के CM केजरीवाल को ED का नया समन जारी, 16 मार्च को पेश होने का निर्देश
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां…
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…