Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Mahashivratri 2019: महाशिवरात्रि पर भस्म से करें शिवलिंग का अभिषेक, बरसेगी भोलेनाथ की कृपा, संकट होंगे दूर

Mahashivratri 2019: महाशिवरात्रि पर भस्म से करें शिवलिंग का अभिषेक, बरसेगी भोलेनाथ की कृपा, संकट होंगे दूर

Mahashivratri 2019: महाशिवरात्रि सोमवार 4 मार्च को देशभर में मनाई जाएगी. इस दिन भगवान शिव की पूजा और व्रत का विधान है. माना जाता है कि इस दिन मां पार्वती और भोलेनाथ का विवाह हुआ था. इस दिन शिव जी की पूजा के दौरान अगर कुछ शिव जी की प्रिय चीजें शामिल कर लीं तो शंकर भगवान आपसे बेहद प्रसन्न होंगे.

Advertisement
Mahashivratri 2019
  • February 27, 2019 11:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. सोमवार 4 मार्च को पूरे देश में महाशिवरात्रि मनाई जाएगी. मान्यता है कि इस दिन भोलनाथ और मां पार्वती का विवाह हुआ था. भगवान शिव को सृष्टि का पालनहार कहा गया है. मान्यता है कि अगर शंकर भगवान अपने भक्त से प्रसन्न हो जाए तो उसके जीवन के सभी संकट दूर हो जाते हैं और भोले की कृपा उनपर बरसती है. ऐसी कई चीजों के बारे में बताया गया है जिन्हें शिव जी की पूजा के दौरान शामिल करने से महादेव का आशिर्वाद उन्हें मिलता है.

1. अगर भगवान शिव की पूजा में जौं और तिल का प्रयोग करते हैं तो आपके सभी पापों का अंत होगा. इसके साथ ही पितृगणों का आशिर्वाद मिलेगा और नकारात्मकता ऊर्जा दूर होगी.

2. शिव जी को भस्म बहुत प्रिय है, इसलिए भोलेनाथ की पूजा में आप भस्म का प्रयोग करें. मान्यता है कि अगर व्रतधारी महाशिवरात्रि पर शिवलिंग का अभिषेक भस्म से करते हैं तो उन्हें दिव्य शक्तियां प्राप्त होती हैं.

3. महाशिवरात्रि पर शिव जी की पूजा में रुद्राक्ष का प्रयोग करें. मान्यता है कि रुद्राक्ष और शिव एक दूजे के पर्याय हैं. शिव जी के आंसू से रुद्राक्ष की उत्पत्ति हुई है. पूजा के बाद रुद्राक्ष को घर में रखें, वातावरण शुद्ध होगा.

4. शिव जी की पूजा के दौरान आप धतूरा का इस्तेमाल कर सकते हैं. पुराणों में कहा गया है कि शिव जी आहार के रूप में धतूरे का प्रयोग करते हैं. जब समुद्र मंथन के दौरान जब भोलेनाथ ने विष पी लिया था तब वे काफी व्याकुल हो गए, उस समय धतूरे ने भगवान की व्याकुलता दूर की थी.

5. महाशिवरात्रि पर शिव जी को प्रसन्न करने के लिए पूजा के समय तांबे या चांदी के त्रिशूल या नाग का प्रयोग कर सकते हैं. पूजा के बाद त्रिशूल और नाग को घर में स्थापित करें. किसी भी तरह का नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा.

Mahashivratri 2019: महाशिवरात्रि 2019 पर भगवान शिव को गलती से भी ना चढाएं ये पांच चीजें

March 2019 Calendar Important days: मार्च में शिवरात्रि और होली समेत पड़ेंगे ये आठ त्योहार, जानिए कौन सी तारीख को है कौन सा पर्व

Tags

Advertisement