Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Mahashivaratri 2019 Puja Samagri: महाशिवरात्रि पर कैसे करें पूजा की तैयारी, इन सामग्री से करेंगे जलाभिषेक तो प्रसन्न हो जाएंगे भोलेनाथ

Mahashivaratri 2019 Puja Samagri: महाशिवरात्रि पर कैसे करें पूजा की तैयारी, इन सामग्री से करेंगे जलाभिषेक तो प्रसन्न हो जाएंगे भोलेनाथ

Mahashivaratri 2019 Puja Samagri: इस साल महाशिवरात्रि का पर्व 4 मार्च 2019 को मनाया जाएगा. हिन्दू पंचांग के अनुसार महाशिवरात्रि का पर्व फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी को मनाया जाता है. इस महाशिवरात्रि पर कैसे करें तैयारियां, जानें शुभ मुहुर्त, पूजा विधि.

Advertisement
Mahashivaratri 2019 Puja Samagri
  • March 2, 2019 1:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Mahashivaratri 2019 Puja Samagri: इस साल महाशिवरात्रि 4 मार्च 2019 को मनाया जाएगा. हिन्दू धर्म में महाशिवरात्रि की काफी मान्यता है. माना जाता है कि महाशिवरात्रि के दिन शिव की अराधना की जाए तो सारी मनोकामना पूरी होती है. भारत में शिवरात्रि का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. हिन्दू पंचांग के अनुसार महाशिवरात्रि का पर्व फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी को मनाया जाता है. इस महाशिवरात्रि पर कैसे करें तैयारियां, जानें.

महाशिवरात्रि की ऐसे करें तैयारी

सुबह जल्दी जग के नहाकर सफेद और हल्के गुलाबी रंग के कपड़े पहने.
सूर्य भगवान को तांबे के लोटे से जल चढ़ाएं और 5 बार परिक्रमा करें
अपने घर के मंदिर को अच्छे से साफ करें और पूजा के सारे सामान को एकत्रित करें ताकि पूजा के दिन आप को किसी भी तरह के परेशानी न हो
और पूजा करने में किसी तरह की कोई बाधा न आए.

भगवान शिव की पूजा के लिए सामग्री

रोली, मोली धागा, साबुत चावल, धूप दीप, मिश्रि, कमलगट्टा, हल्दी, पांच प्रकार के फल, सफेद मिष्ठान, सफेद चंदन, नागकेसर, मिश्री, धतूरा, भांग, गंगाजल, तुलसी, आदि इन सारे सामाग्री को एक दिनव पहले ही खरीद कर ले आएं और पूजा के स्थान पर रखें.

महाशिवरात्रि पर पहले ही कर लें भोजन प्रसाद की व्यवस्था.

व्रत के खाने में सामान्य नमक की जगह सेंधा नमक का प्रयोग करें.
लाल मिर्च की जगह काली मिर्च का उपयोग करें.
प्रसाद में आप सिंघाडें या कट्टु का आटे का पकौड़े बना सकते हैं.
साबुदाने का खीर भी एक अच्छा विकल्प है. इसमें कार्बोहाइड्रेट की मात्रा होती है.

शिव भगवान को कैसे करें प्रसन्न

महाशिवरात्रि के दिन सुबह जल्दी जग के स्नान करें.
एक चांदी हो तो चांदी अन्यथा स्टील के लोटे में जल लें उसमें दूध मिलाकर अपने दाएं हाथ से भोलेनाथ के शिवलिंग पर नम: शिवाय मंत्र का जाप
करते हुए जल चढाएं. साथ ही वहीं आसन लगा कर शिवाष्टक का तीन बार पाठ करें
संध्या काल के समय रुद्राक्ष की माला, सफेद फूलों के साथ भगवान शिव को अर्पन करें, इससे आपका स्वास्थ सही रहेगा.

Maha Shivaratri 2019: महाशिवरात्रि पर राशि के अनुसार शिवलिंग पर अर्पित करें ये चीजें, भोलेनाथ की बरसेगी कृपा, संकट होंगे दूर

Maha Shivaratri 2019: महाशिवरात्रि पर राशि के अनुसार शिवलिंग पर अर्पित करें ये चीजें, भोलेनाथ की बरसेगी कृपा, संकट होंगे दूर

Tags

Advertisement