नई दिल्ली: फाल्गुन कृष्ण पक्ष में चतुर्दशी के दिन महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. इस दिन शिवजी की पूजा करने से सभी मनोकामना पूर होती हैं. इस दिन शिवलिंग का जलाभिषेक का अधिक महत्व होता है. महाशिवरात्रि को लेकर इस बार संशय की स्थिति पैदा हो गई है. दिल्ली से खबर है कि कुछ जगहों पर महाशिवरात्रि आज मनाई जा रही है लेकिन गाजियाबाद के प्राचीन दूधेश्वरनाथ मंदिर के महंत नारायण गिरी का कहना है कि शिवरात्रि आज नहीं है. उनके मुताबिक आज त्रयोदशी है और 13 तारीख की रात 12:30 से चतुर्दशी शुरू होगी और त्रयोदशी और चतुर्दशी के मिलने के दौरान से शिवरात्रि शुरू होती है.
13 तारीख की आधी रात के बाद से शिवरात्रि का लग्न लगेगा लेकिन दूधेश्वरनाथ मंदिर के महंत का कहना है कि भगवान की पूजा अर्चना के लिए हर दिन एक जैसा है और यह तो लोगों के मानने वाली बात है लेकिन अगर शिवरात्रि की बात करें तो 14 तारीख की है. गाजियाबाद के प्राचीन दूधेश्वरनाथ मंदिर में आज सुबह भी कुछ भक्त पहुंचे हैं जो रोजाना यहां भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं. आपको बता दें कि इस मंदिर की अपनी प्राचीन मान्यता है. मान्यता के मुताबिक रावण ने भी इस मंदिर में प्राचीन काल में पूजा-अर्चना की थी और अपना दसवां शीश भगवान शिव के चरणों में अर्पित किया था.
वहीं यहां की एक और मान्यता है कि प्राचीन काल में इस मंदिर वाली जगह पर एक टीला हुआ करता था जहां पर एक गाय रोजाना आया करती थी. लोगों ने देखा कि गाय स्वयं दूध दिया देती थी. लोगों ने उस जगह पर खुदाई की तो वहां पर भगवान शिव के शिवलिंग प्रकट हुए और तब से दूधेश्वर नाथ मंदिर के रूप में इस मंदिर को जाना जाता है. शिवरात्रि पर यहां लाखों भक्तों आकर पूजा अर्चना करते हैं और देशभर से भगवान शिव के भक्त यहां पहुंचते हैं. इस बार शिवरात्रि के चलते दूधेश्वर नाथ मंदिर तक आने वाले रास्ते से वाहनों को डाइवर्ट किया गया है. करीब 600 साल पहले इस मंदिर को पहले महंत मिले थे.
महाशिवरात्रि 2018 पूजा मुहूर्त: इस तरह पूजा करने से प्रसन्न हो जाएंगे भगवान शिव
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…