Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • महाशिवरात्रि 2018 पूजा मुहूर्त: इस तरह पूजा करने से प्रसन्न हो जाएंगे भगवान शिव

महाशिवरात्रि 2018 पूजा मुहूर्त: इस तरह पूजा करने से प्रसन्न हो जाएंगे भगवान शिव

Maha shivratri 2018 Puja timing: महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा अर्चना की जाती है. फाल्गुन कृष्ण पक्ष में चतुर्दशी के दिन महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. इस दिन शिवजी की पूजा करने से सभी मनोकामना पूर होती हैं. आपको क्या करना चाहिए, इस बात से भी आपको रू-ब-रू कराएंगे. महाशिवरात्रि पूजा मुहूर्त क्या है इस बारे में भी आपको जानकारी प्राप्त होगी.

Advertisement
  • February 13, 2018 8:24 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. महाशविरात्रि सनातन धर्म का सबसे प्रसिद्ध त्योहार हैं. इस दिन भगवान शिव की पूजा अर्चना की जाती है. फाल्गुन कृष्ण पक्ष में चतुर्दशी के दिन महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. इस दिन शिवजी की पूजा करने से सभी मनोकामना पूर होती हैं. इस दिन शिवलिंग का जलाभिषेक का अधिक महत्व होता है. जानिए महाशिवरात्रि 2018 पूजा का शुभ मुहूर्त.

महाशिवरात्रि पूजा शुभ मुहूर्त

चतुर्दशी तिथि 13 फरवरी 2018 को रात्रि 11:34 बजे से प्रारंभ हो रही है जो कि त्रयोदशी तिथि से युक्त है और 14 फरवरी को रात्रि 12:46 तक है. ऐसी मान्यता है कि इसी दिन भगवान शिव और मां पार्वती जी का विवाह संपन्न हुआ था. शास्त्रों के मुताबिक, फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी तिथि में चंद्रमा सूर्य के पास होता है. इस चतुर्दशी पर शिव पूजन से जीव को अभीष्ट फल की प्राप्ति होती है.

महाशिवरात्रि के दिन के शिवजी का दूध से जलाभिषेक किया जाता है. साथ ही शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाया जाता है. ऐसा माना जाता है कि बेलपत्र चढ़ाने से प्रसन्न होते है. शिवरात्रि के दिन पूजा पाठ करने से घर में शांति समृद्धि बनी रहती है. पूजा करते समय बेल पत्र के तीनों पत्ते पूरे होने चाहिएं, भगवान शिव को खंडित पत्र भूलकर भी न चढ़ाएं. चावल सफेद रंग के साबुत होने चाहिएं, टूटे हुए चावलों भगवान शिव को अर्पित न करें. एक बात जो ख्याल रखें कि भगवान शिव को जो फूल चढ़ा रहे हैं वह बासी एवं मुरझाए हुए न हों. साथ ही शिव को चंदन का तिलक लगाएं

ये भी पढ़े

Mahashivratri 2018: महाशिवरात्रि पर बन रहा है महासंयोग, करें ये एक काम मिलेगा कई व्रतों के पुण्य का फल

आज का राशिफल, 13 फरवरी 2018: कन्या राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति में आएगा सुधार, मकर राशि के लोग फिजूलखर्ची का रखें ध्यान

 

Tags

Advertisement