Maha shivratri 2018 - इस वर्ष महाशिवरात्रि 14 तारीख को पड़ रही है. शिवरात्रि पर भोलेनाथ की पूजा की जाती है. इस दिन शुभ मुहूर्त और पूजा विधि के अनुसार पूजा अर्चना करने से सभी मनोकामना पूरी होती है. इस विशेष अवसर पर मशूहर आचार्य नंदिता पांडे बता रही हैं कि इस दिन आप अपनी राशि अनुसार कौन से फूल शिवलिंग पर अर्पित करें एवं कौन सा अभिषेक आपको सर्वोत्तम फल देगा. कैसे करें महादेव की पूजा जिससे आपको मिलेंगे सबसे शीघ्र एवं सबसे उत्तम परिणाम.
नई दिल्ली. इस साल महाशिवरात्रि 14 फरवरी को पड़ रही है. इस पर्व पर देवों के देव भोलेनाथ की पूजा की जाती है. शिवरात्रि 13 फरवरी और 14 फरवरी को मनाई जाएगी. 13 तारीख की रात्रि से शिवरात्रि शुरू हो रही है इसीलिए कुछ लोग 13 तारीख को भी शिवरात्रि का व्रत व पूजा करेंगे. इस बड़े त्योहर पर मशहूर आचार्य नंदिता पांडे बता रही हैं कि इस दिन राशि के अनुसार कैसे पूजा करनी है. इसके साथ ही आचार्य नंदिता पांडे जी बता रही हैं कि किस राशि के जातकों को कौन सा फूल अर्पित करने से और किस अभिषेक से भगवान शिव सर्वोत्तम फल देंगे.
मेष– इस राशि के लोगों को लाल रंग के पुष्प भोले नाथ को अर्पित करने चाहिए. साथ ही देसी घी चढ़ाएं. ऐसा करने से भोलेनाथ मेष राशि वाले लोगों पर अपनी कृपा बरसाएंगे.
वृषभ- इस राशि से संबधित राशि के लोगों को भोलेनाथ को चमेली के फूल चढ़ाने चाहिए. साथ ही सुंगधित तेल भगवान शिव को अर्पित करना चाहिए.
मिथुन- इस राशि वाले लोगों को भांग धतूरा अवश्य चढ़ाना है. इस साथ मिथुन राशि वाले लोग भोलेनाथ को चरणामृत चढ़ाएं.
कर्क– इस राशि से जुड़े लोगों को सफेद रंग के फूल भगवान शिव को चढ़ाने हैं. दूध से अभिषेक करवाना न भूले.
सिंह– सिंह राशि वाले लोगों को पीले रंग के फूल विशेषकर गेंदे के फूल अवश्य चढ़ाएं. गंगाजल से भोलेनाथ को अभिषेक करवाएं.
कन्या- इस राशि वालों को बेर चढ़ाने चाहिए और शहद से भोलेनाथ का अभिषेक करवाएं.
तुला- इस राशि से संबधित लोगों को हल्के गुलाबी रंग के फूल चढ़ाने शुभ रहेंगे. साथ साथ दही और घी का मिश्रण चढ़ाएं.
वृश्चिक– इस राशि वाले लोगों को अगर लाल रंग के गेंदे के फूल मिल जाए तो वो उन्हीं फूलों को भोलेनाथ को अर्पित करें. ऐसा करना उनके लिए अति उत्तम रहेगा. साथ ही वो घी से भोलेनाथ का अभिषेक करें.
धनु- इस राशि वाले लोगों को पीले रंग के फूल चढ़ाने चाहिए ऐसे करने से वो सभी प्रकार की विपत्तियों से मुक्त हो जाएंगे. इसके अलावा वो सरसों के तेल से भगवान शिव का अभिषेक करवाएं.
मकर– इस राशि वाले लोगों को भगवान को नीले रंग के फूल अर्पित करने चाहिए. इसके अलावा वो भोलेनाथ का अभिषेक गंगाजल से करवाएं. इन उपायों को करने से मकर राशि वाले लोगों को लाभ पहुंचेगा.
कुंभ- इस राशि से जुड़े लोगों को पारिजात के फूल अर्पित करने चाहिए. अगर ये फूल मिलना संभव न हो तो नीले रंग के फूलों या चमेली के फूलों को भगवान को अर्पित करें. इसके साथ ही कुंभ राशि वाले लोग भोलेनाथ को मीठे दूध का अभिषेक करवाए.
मीन- इस राशि वाले लोग भोलेनाथ पीत वर्ण के फूल चढ़ाएं. इसके साथ ही शिवजी को चंदन युक्त गंगाजल से भोलेनाथ का अभिषेक करवाएं.