Maha Shivaratri 2021: भोले बाबा जी के स्पेशल हंसराज रघुवंशी के शानदार भोले बाबा जी के भजन. ये गाने सुन कर आप भक्ति में लीन हो जाएंगे. हंसराज रघुवंशी का फेमस गाना मेरा भोला हैं भंडारी करे नंदी की सवारी हैं.
आज महाशिवरात्रि का पर्व है. इस दिन भगवान शिव की पूजा की जाती है. महाशिवरात्रि के दिन भक्त व्रत रखते हैं और शिवलिंग पर जल, दूध, बेलपत्र आदि चढ़ाते हैं. यूं तो हर माह में शिवरात्रि आदि है लेकिन फाल्गुन मास में आने वाली शिवरात्रि का खास महत्व होता है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार, यह त्यौहार परभी शिव जी और देवी पार्वती जी के मिलन के लिए मनाया जाता है. इसलिए इस विशेष दिन पर आपके लिए पेश है भोले बाबा जी के स्पेशल हंसराज रघुवंशी के शानदार भोले बाबा जी के भजन…
जय भोले…मेरा भोला है भंडारी, करे नंदी की सवारी..मेरे नाथ रे…शंभू नाथ रे….
करेंगे कालोल आंखे हो जाएंगी हम सबकी गोल गोल बोल बोल हर हर शंभू हर हर शंभू…
ओ देवा ओ देवा, शिव कैलाशो के वासी. धोली धोरों के राजा, शंकर संकट हरना…
छोटी सी, नन्ही सी, कली हू रे बाबुल. छोटी सी, नन्ही सी, कली हू रे बाबुल! मैं बनूंगी रौनक अंगनों की, बोझ बनूंगी ना बाबुल. मैं बनूंगी रौनक अंगनों की, बोझ बनूंगी ना बाबुल…
फकीरा जीवन का सत्य.. वहां मिलेंगे भोले सब कहेंगे राम नाम सत्य है..राम नाम सत्य है, जीवन असत्य है…
ख्वाबों का मैं हुं परींदा , तेरे प्यार से हु जिंदा.. जय भोले…