नई दिल्ली. शुक्रवार के दिन मां संतोषी और लक्ष्मी माता की पूजा की जाती है. इससे से आपके घर में सुख-शांति आती है और धन से जुड़ी समस्या दूर होती है. हर किसी को जीवन में कोई न कोई परेशानी होती है. ऐसे में अगर आप अपनी परेशानियों से दूर होकर सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करना चाहते हैं तो आज की हमारी ये खबर आपके लिए खास है. दरअसल 16 शुक्रवार व्रत रखने से मन के भीतर संतोष की भावना होती. इसके साथ ही मां संतोषी की कृपा आपको सभी चिंताओं से मुक्त कर देती है.
संतोषी मां का व्रत रखने के लिए सूर्योदय से पहले उठकर घर की साफ-सफाई कर लें. जिसके बाद नहाएं और स्वच्छ वस्त्र धारण करें. इसके बाद आपके घर में बने हुए मंदिर में मां संतोषी की मूर्ति को स्थापित करें. जिसके बाद जल से पूरी तरह भरा पात्र लें और उसपर एक कटोरी रखें. कटोरी में गुड़ और चना रखें. वहीं मां की पूजा-आराधना करने के बाद कथा जरूर सुने. इसके साथ ही आरती करने के बाद गुड़ और चने को सभी लोगों में प्रसाद के तौर पर बांट दें.
16 शुक्रवार तक मां का व्रत रखें और आखिरी शुक्रवार को उद्यापन करें. ध्यान रहे कि अगर आपने शुक्रवार का व्रत रखा है तो इस बात का पूर्ण तरह से ख्याल रहे कि किसी भी खट्टी चीज को न तो खाएं और न ही उसे हाथ लगाएं. वहीं इस बात का भी पूरी तरह खास ध्यान रखें कि आज के दिन आपके परिवार का कोई भी सदस्य किसी खट्टी चीज का सेवन भूलकर न करें.
फैमिली गुरु: जानिए अक्षय तृतीया की रात कैसे प्रसन्न होंगी मां लक्ष्मी
चार धाम यात्रा 2018: इस महीने खुलेंगे चार धाम के कपाट, जानिए इन मंदिरों के खुलने की तारीख और समय
राजस्थान के जोधपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शिक्षक…
दक्षिण भारत में पोंगल, तिरुवल्लुवर दिवस और उझावर तिरुनल मनाया जाएगा. इसलिए राज्यों ने छुट्टियां…
लिबरल पार्टी के नेता चंद्र आर्य ओटावा से सासंद हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो…
पूणे के येरवादा इलाके में 28 साल को युवती को उसके सहकर्मी ने चाकू से…
पिछले मंगलवार रात लगी आग में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई…
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग ने पूरे अमेरिका में तबाही मचा…