Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • शुक्रवार को ये टोटका दिलाएगा कामयाबी, छप्पर फाड़ के बरसेगा धन

शुक्रवार को ये टोटका दिलाएगा कामयाबी, छप्पर फाड़ के बरसेगा धन

जीवन में लोग धन कमाना चाहते हैं लेकिन कई बार सबकुछ होने के बावजूद भी लक्ष्मी माता घर में प्रवेश नहीं कर पाती. ऐसे में माना जाता है कि शुक्रवार के दिन किए जाने वाले टोटकों से इंसान की आर्थिक परेशानी दूर होती है और घर में धन की वर्षा होती है.

Advertisement
How to Make Money:Diwali ke Totke Tips to solve Money Problems for Dhan Prapti ke totke maa laxmi bless You
  • September 27, 2018 11:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. जीवन में हर किसी की चाहत होती है कि वह धनवान बने और दुनिया में यश मिले. इसके साथ ही घर के भीतर सब शांति और कुछ कुशल रहे. अगर आप यह सब चाहते हैं तो घर में माता लक्ष्मी का वास होना बेहद जरूरी है. हालांकि कई बार लगातार कोशिशों के बाद भी घर में लक्ष्मी नहीं रुकती. दरअसल शुक्रवार का दिन लक्ष्मी जी का दिन माना जाता है. ऐसे में अगर आप शुक्रवार को इस टोटके को आजमाते हैं तो माता लक्ष्मी आपसे प्रसन्न होंगी. जिससे घर में धन की वर्षा होगी.

जानिए क्या है टोटका
अगर आप धनवान होना चाहते हैं तो शुक्रवार की रात 10 बजे के बाद एक कलश सामने चौकी पर रखें. जिसपर शुद्ध केसर से स्वस्तिक का चिह्न बनाएं और पानी भर दें. इसके बाद चावल, दूर्वा और एक रुपया डालें. इसके बाद छोटी प्लेट में चावल भरें और कलश के ऊपर रख दें. जिसके बाद श्रीयंत्र को स्थापित करें. जिसके बाद चौमुखी दीप जलाकर कुमकुम और चावल से इसका पूजन करें. जिसके बाद लक्ष्मी माता का 10 मिनट तक ध्यान रखें.

मान्यता है कि यह टोटका करने से आपकी मनोकामना जल्द से जल्द पूरी होगी. इसके साथ ही आपके घर-परिवार में कभी भी आर्थिक परेशानी सामने नहीं आएगी. लेकिन इस टोटके को करने से पहले यह ध्यान रखें इसके बारे में किसी को कभी नहीं बताऐं वरना आपका कार्य कभी सिद्ध नहीं होगा.

फैमिली गुरु: ये पांच उपाय दूर करेंगे जीवन की ये 5 बड़ी परेशानी

फैमिली गुरु: ये 5 महाउपाय दूर करेंगे कुंडली से पितृ दोष

 

Tags

Advertisement