Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Maa Laxmi Friday Tips: तकदीर बदल देंगे शुक्रवार के ये असरदार टोटके, मां लक्ष्मी की कृपा से बरसेगा धन

Maa Laxmi Friday Tips: तकदीर बदल देंगे शुक्रवार के ये असरदार टोटके, मां लक्ष्मी की कृपा से बरसेगा धन

Maa Laxmi Friday Tips: हर किसी व्यक्ति की चाहत जीवन में सम्मान और धन कमाना है लेकिन कई बार सबकुछ होने के बावजूद भी मां लक्ष्मी माता घर का आशिर्वाद आपके ऊपर नहीं बरसता है. कहा जाता है कि शुक्रवार के दिन किए जाने वाले कुछ असरदार टोटकों और उपायों से व्यक्ति के जीवन की आर्थिक परेशानी दूर होती है और घर में धन का आगमन होता है.

Advertisement
Akshaya Tritiya 2020 Totke
  • May 3, 2019 12:25 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. जीवन में हर कोई चाहता है कि वह धनवान बनें. समाज में मान सम्मान और यश मिले. इसके साथ ही घर-परिवार में सब कुशल मंगल और शांत रहे. लेकिन कई बार व्यक्ति के खूब चाहने और मेहनत करने के बावजूद ये सब हासिल नहीं हो पाता है. व्यक्ति चाहता है कि उसके घर में मां लक्ष्मी का वास बना रहे लेकिन लगातार कोशिशों के बाद भी पैसा घर में आता तो है लेकिन लंबे समय तक नहीं रुक पाता. ऐसे में शुक्रवार को इन परेशानियों का हल बताया गया है.

दरअसल शुक्रवार को माता लक्ष्मी की पूजा-अराधना की जाती है. इसलिए इसे लक्ष्मी मां का दिन भी कहा जाता है. मान्यता है कि अगर किसी भी व्यक्ति के जीवन में आर्थिक संकट आ रही है और मां लक्ष्मी की कृपा उसपर बरस जाए तो उसके जीवन के सभी दूख दूर हो जाते हैं. ऐसे में अगर आप भी धन संबंधित परेशानियों से गुजर रहे हैं तो शुक्रवार के कुछ असरदार टोटके और उपाय आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं. अगर इन टोटकों को आपने पूरा कर लिया तो मां लक्ष्मी आपसे प्रसन्न हो जाएंगी.

जानिए क्या है धनवान बनने के लिए असरदार शुक्रवार का टोटका
अगर किसी भी व्यक्ति को अपार धन की चाहत है तो वह शुक्रवार की रात 10 बजे के बाद घर पर पड़ी चौकी पर एक कलश रखें. जिसके ऊपर शुद्ध केसर से स्वस्तिक का चिह्न बनाएं और उसमें जल भर दें. इसके बाद कलश में कुछ मात्रा में चावल, दूर्वा और एक रुपया डाल दें. जिसके बाद एक छोटी प्लेट में चावल भरें और चौकी पर रखे कलश के ऊपर रख दें. फिर श्रीयंत्र की स्थापना करें. और चौमुखी दीपक जलाकर चावल और कुमकुम से इसका पूजन करें. इसके बाद देवी मां लक्ष्मी का 10 मिनट तक ध्यान रखें.

माना जा है कि शुक्रवार को यह असरदार उपाय करने से व्यक्ति के जीवन की सभी मनोकामनाएं जल्द पूर्ण होती हैं. इसके साथ ही घर-परिवार में कभी किसी भी तरह की आर्थिक परेशानी सामने नहीं आती है. हालांकि, शुक्रवार के इस टोटके को करने से पहले यह ध्यान रखें इसके बारे में किसी को कभी नहीं बताऐं. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपका कार्य कभी सिद्ध नहीं होगा.

How to Debt Free: सिर पर चढ़ा है लाखों का कर्ज तो करें ये असरदार उपाय, आपके दिन बदल जाएंगे

Vastu Shastra For Money Plant: घर की इस दिशा में भूलकर भी न लगाएं मनी प्लांट वरना हो जाएगा नुकसान

Tags

Advertisement