Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Lunar Eclipse Time In India: 16 जुलाई मंगलवार को इस समय लगेगा साल का दूसरा चंद्र ग्रहण, इन बातों का रखें ध्यान

Lunar Eclipse Time In India: 16 जुलाई मंगलवार को इस समय लगेगा साल का दूसरा चंद्र ग्रहण, इन बातों का रखें ध्यान

Lunar Eclipse Time In India: साल को दूसरा चंद्रग्रहण 16 जुलाई मंगलावर के दिन दो घंटे और 58 मिनट तक चलेगा. यह चंद्र ग्रहण रात में 1 बजकर 31 मिनट से दिखाई देगा और 4 बजकर 30 मिनट पर खत्म हो जाएगा. वहीं ऐसे में 16 जुलाई को 4 बजकर 25 मिनट से सूतक शुरू हो जाएगा और 17 जुलाई को सुबह 4 बजकर 40 मिनट पर खत्म होगा. सूतक काल के दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है.

Advertisement
Lunar Eclipse 2019: First chandragrahan of 2019 in 21 january may effect zodiac signs
  • July 15, 2019 4:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. इस बार चंद्र ग्रहण 16 जुलाई यानी कल लगेगा. यह चंद्र ग्रहण रात में 1 बजकर 31 मिनट से दिखाई देगा और 4 बजकर 30 मिनट पर खत्म हो जाएगा. वहीं ऐसे में 16 जुलाई को 4 बजकर 25 मिनट से सूतक शुरू हो जाएगा और 17 जुलाई को सुबह 4 बजकर 40 मिनट पर खत्म होगा. चंद्र ग्रहण पूरे दो घंटे और 58  मिनट के लिए लगेगा. धार्मिक कार्यों के अनुसार सूतक के समय कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है. सूतक का समय अशुभ मुहूर्त माना जाता है. सूतक खत्म होने के बाद धर्म स्थलों के पवित्र किया जाता है. चंद्र ग्रहण के सूतक काल में मंदिर के भी पट बंद कर दिए जाते हैं.

सूतक काल में मंदिर के भी पट बंद कर दिए जाते हैं. सूतक काल में पाठ-पूजा करना शुभ नहीं माना जाता. इस समय भोजन भी नहीं पकाना चाहिए क्योंकि ग्रहण की किरणों से खाना अशुध्द हो सकता है. सूतक के समय शौचालय जानें से भी बचना चाहिए

भारत में चंद्र ग्रहण 2019 का समय

  • 16 जुलाई को चंद्र ग्रहण रात में 1 बजकर 31 मिनट से शुरु होगा.
  • 17 जुलाई को चंद्र ग्रहण सुबह 4 बजकर 40 मिनट पर खत्म होगा.
  • चंद्र ग्रहण पूरे दो घंटे और 58 मिनट के लिए दिखाई देगा.

आप चंद्र ग्रहण को नासा की आधिकारिक वेबसाइट www.nasa.gov पर लाइव देख सकते हैं. बता दें कि येह आंशिक चंद्र ग्रहण होगा और इस दक्षिण अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका, एशिया और ऑस्ट्रेलिया में देखा जा सकता है. 16 जुलाई को होने वाले आंशिक चंद्र ग्रहण के मामले में चंद्रमा का केवल एक हिस्सा पृथ्वी की छाया में आता है. आंशिक ग्रहण में पृथ्वी की छाया चंद्रमा की ओर पृथ्वी से बहुत गहरी दिखाई देती है.

नासा का कहना है कि अपनी आंखों से सीधे चंद्र ग्रहण देखना पूरी तरह से सुरक्षित है. वहीं नासा ने कहा कि सौर ग्रहणों के विपरीत चंद्र ग्रहण आपको जीवन में आपकी दृष्टि या किसी अन्य चीज को नुकसान नहीं पहुंचाएगा.

https://www.youtube.com/watch?v=-vzwHqVIcCs

Chandra Grahan 2019 LIVE Stream: कब कहां और कैसे देखें चंद्र ग्रहण 2019 की लाइव स्ट्रीमिंग

Chandra Grahan 2019 Sutak Time: चंद्र ग्रहण 2019 के सूतक काल का समय, कब होगा शुरू, क्या होगा इसका प्रभाव

Tags

Advertisement