नई दिल्ली. इस साल का पहला सूर्य ग्रहण 10 जून दिन गुरुवार को लगेगा। खास बात ये है कि ये सूर्य ग्रहण वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा। इस बार का सूर्य ग्रहण भारत में आंशिक तौर पर दिखाई देगा। भारतीय समय के अनुसार, सूर्य ग्रहण दोपहर 1 बजकर 42 मिनट से शुरू होगा और शाम 6 बजकर 41 मिनट पर समाप्त होगा।
वैज्ञानिकों के मुताबिक, जब सूर्य का करीब 99 प्रतिशत हिस्सा चंद्रमा की छाया में छिप जाता है और सूर्य किसी चमकीले छल्ले की तरह नजर आता है। वहीं बात करें धर्म की तो धार्मिक दृष्टि से ग्रहण का पड़ना अशुभ माना जा रहा है। ज्योतिष के अनुसार, भले ही ग्रहण भारत में न दिखाई दे पर इसका प्रभाव देश के सभी लोगों पर पड़ सकता है। ऐसे में कई राशियां आर्थिक दृष्टि से प्रभावित होंगी।
इन राशियों पर पड़ेगा असर
वृष, मिथुन, सिंह, तुला और मकर इन राशि वालों पर इसका असर पड़ेगा। इन राशि के जातकों के लिए ये सूर्य ग्रहण शुभ नहीं माना जा रहा है। लोगों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है। नौकरी/व्यापार में हानि का सामना करना ऑड सकता है।
हिमाचल प्रदेश में हाल ही में हुई बर्फबारी वहां मौजूद लोगों की मुश्किलें बढ़ गई…
सोमवार को पीलीभीत में यूपी और पंजाब पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में खालिस्तानी जिंदाबाद…
बांग्लादेश में इस्लामी कट्टरपंथियों ने क्रिसमस जैसे बड़े त्योहार पर ईसाइयों के करीब 17 घरों…
एक सरकारी कर्मचारी ने अपनी बीमार पत्नी की देखभाल के लिए समय से पहले सेवानिवृत्ति…
आज, 26 दिसंबर, गुरुवार को चंद्रमा तुला राशि में स्वाति और विशाखा नक्षत्र से गुजर…
तिरुवनंतपुरम। मलयालम सिनेमा के प्रसिद्ध लेखक वासुदेवन नायर का निधन हो गया है। उन्होंने 91…