Lunar Eclipse 2019 Today: भारत समेत पूरी दुनिया में 16-17 जुलाई की मध्यरात्रि चंद्र ग्रहण को देखा जा सकता है. इस साल चंद्र ग्रहण सुबह 1 बजकर 31 मिनट से शुरू होकर सुबह 4 बजकर 29 मिनट तक चलेगा. चंद्र ग्रहण का सूतक मंगलवार शाम 5 बजे से लग जाएगा. इस चंद्र ग्रहण के बाद अगले चंद्र ग्रहण के लिए भारत में लोगों को 2 साल का इंतजार करना पड़ेगा.
नई दिल्ली. भारत समेत विश्वभर में खगोल विज्ञान प्रेमी व विशेषज्ञ मंगलवार और बुधवार की मध्यरात्रि चंद्र ग्रहण का नजारा देख सकेंगे. चंद्र ग्रहण बुधवार सुबह 1.31 बजे से शुरू होकर सुबह 4.29 बजे तक चलेगा. जानकारों की मानें तो खगोल विज्ञान में रुचि रखने वालों के लिए यह महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत में अगले चंद्र ग्रहण के लिए 2 साल का इंतजार करना होगा. 26 मई 2021 में देश में अगला चंद्र ग्रहण देखा जा सकेगा. इस साल चंद्र ग्रहण का सूतक मंगलवार शाम 5 बजे से शुरू हो जाएगा.
गौरतलब है कि गुरु पूर्णिमा दिन पड़ रहे चंद्र ग्रहण 2019 को देश के किसी भी हिस्से से आसानी से देखा जा सकेगा. रात होने की वजह से चंद्र ग्रहण का नजारा और ज्यादा साफ होगा. हालांकि, कई जगहों पर बादलों की नजारा छूट सकता है. सुबह 3 बजकर 1 मिनट पर चंद्रमा के 65 प्रतिशत हिस्से पर पृथ्वी की छाया पड़ेगी. इस दौरान चंद्रमा, पृथ्वी और सूर्य एक सीधी रेखा में होंगे. इसलिए चंद्र ग्रहण का नजारा देखने के लिए यह सबसे अच्छा समय होगा.
विशेषज्ञों के मुताबिक, चंद्र ग्रहण का नग्न आखों से देखना पूरी तरह सुरक्षित है. सबसे खास बात है कि इसे देखने के लिए दूरबीन की जरूरत नहीं होती है. हालांकि, दूरबीन से इसे और ज्यादा शानदार तरीके से देखा जा सकता है.
बता दें कि चंद्र ग्रहण के चलते 16 जुलाई शाम चार बजे के बाद केदारनाथ, बद्रीनाथ और गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए जाएंगे. बुधवार को जब चंद्र ग्रहण का सूतक का समय खत्म होगा तो सभी धामों के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे.