Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Chandra Grahan 2019: जानें पूर्ण चंद्र ग्रहण 2019 से पहले सूतक का समय, गर्भवती महिलाएं सूतक के प्रभाव से बरतें ये सावधानी

Chandra Grahan 2019: जानें पूर्ण चंद्र ग्रहण 2019 से पहले सूतक का समय, गर्भवती महिलाएं सूतक के प्रभाव से बरतें ये सावधानी

Lunar Eclipse 2019 on 21 January: इस साल का पहला चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan 2019) 21 जनवरी को लगेगा. सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan 2019) से पहले सूतक का समय होता है. इस बार चंद्रग्रहण से पहले सूतक 3 प्रहरों में लगने वाला है. चंद्रग्रहण और सूतक से पहले गर्भवती महिलाओं को अपने स्वास्थ का पूरा ख्याल रखना चाहिए. ग्रहण के समय गर्भवती महिलाएं बाहर जाने से बचें. इससे आपके बच्चें पर दुष्प्रभाव पड़ सकता है.

Advertisement
Lunar Eclipse 2019 on 21 January Purna Chandra Grahan 2019 Sutak Time Duration
  • January 14, 2019 11:27 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Lunar Eclipse 2019 on 21 January: इस साल का पहला चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse 2019) 21 जनवरी को लगने वाला है. खगोलीय घटना सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण 2019 से पहले पड़ने वाले कुछ अशुभ समय को सूतक के रूप में जाना जाता है. हिंदू मान्यताओं के मुताबिक, सूतक के दौरान धरती का वातावरण प्रदूषित रहता है और प्रदूषण की वजह से किसी भी हानिकारक प्रभाव से बचने के लिए लोगों को ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए.

इस साल के पहले पूर्ण चंद्र गहण 2019 (Lunar Eclipse 2019) के दौरान सूतक ग्रहण से पहले 3 प्रहरों में लगेगा. जबकि पूर्ण सूर्य ग्रहण के दौरान सूतक 4 प्रहरों के लिए मनाया जाता है. सूर्योदय से सूर्योदय तक पूर्ण चंद्र ग्रहण2019 (Chandra Grahan 2019) सूतक के कुल 8 प्रहर हैं. इसलिए सूतक चंद्र ग्रहण से 9 घंटे पहले और सूर्य ग्रहण से 12 घंटे पहले और मनाया जाएगा. ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं के लिए सावधानी – गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के दौरान अक्सर सलाह दी जाती है कि वह बाहर न निकलें. ऐसी मान्यता है कि राहु और केतु के प्रभाव के कारण नवजात बच्चा विकलांग हो सकता है और महिलाओं में गर्भपात होने की आकांशा बढ़ जाती है.

गर्भवती महिलाएं ग्रहण (Chandra Grahan 2019) के दौरान न तो किसी प्रकार के कपड़े को काटें और न ही सिलवाएं. इसके अलावा ऐसा कोई काम करें जिससे आपके बच्चे पर बुरा प्रभाव पड़े. ग्रहण और सूतक के दौरान सभी प्रकार के खाने वाली चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए. पूर्ण सूर्य ग्रहण 2019 (Chandra Grahan 2019) से नौ घंटे पहले किसी भी खाद्य पदार्थ का सेवन करने से बचें. लेकिन बच्चों, बीमार और बूढ़े लोगों के लिए खाने की सीमा केवल एक प्रहर या 3 घंटे तक ही मान्य है.

Lunar Eclipse 2019: 21 जनवरी को लगेगा साल 2019 का पहला पूर्ण चंद्र ग्रहण, जानिए समय और उसका प्रभाव

Lunar Eclipse 2019 Date: साल 2019 में लगने वाले हैं दो चंद्र ग्रहण, जानिए डेट, समय और उसका प्रभाव

Tags

Advertisement