Lunar Eclipse 2019 Date: इस साल 2019 के पहले पूर्ण चंद्रग्रहण यानी सुपर ब्लड वुल्फ मून 21 जनवरी को लगेगा. हालांकि, भारत में ये पूर्ण चंद्रग्रहण तो दिखाई नहीं देगा लेकिन इसका असर आपकी राशियों पर भी पड़ता है. मेष , मकर, कुंभ, मीन, सिंह, कन्या, तुला जैसी 12 राशियों पर पूर्ण च्रंदग्रहण आपके लिए लाभदायक या हानिकारक होने वाला है, जानिए यहां.
नई दिल्ली.Lunar Eclipse 2019: साल 2019 का पहला पूर्ण च्रंद ग्रहण 21 जनवरी को पड़ने वाला है. हालांकि, भारत में इस पूर्ण चंद्रग्रहण के नजारे देखने को नहीं मिलेंगे लेकिन फिर भी इसका प्रभाव आपकी राशियों पर जरुर पड़ सकता है. सुपर ब्लड वुल्फ मून के नाम से पहचाने जाने वाला ये पूर्ण चंद्रग्रहण 20 जनवरी को 8 बजकर 6 मिनट पर शुरू होकर 21 जनवरी की आधी रात 1 बजे और 18 मिनट पर खत्म होगा. हर ग्रहण पर धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कई ऐसे काम है जिन्हें नही करने की सलाह दी जाती है.
ग्रहण अपने साथ आपकी राशियों के लिए भी बुरा प्रभाव लेकर आता है. कर्क राशि पर पड़ रहा चंद्रग्रहण मेष राशि वालों के लिए व्यथा पूर्ण अपने साथ लाएगा. वहीं वृषभ राशि वालों को मनचाहे फल की प्राप्ति होगी. जबकि मिथुन राशि वालों के लिए साल का पहला पूर्ण चंद्रगहण हानिकारक हो सकता है. वहीं कन्या राशि वालों के लिए पूर्ण चंद्रग्रहण कई मायनों में लाभदायक साबित होने वाला है. जबकि तुला राशि और कुंभ राशि वाले लोगों के लिए ये चंद्रग्रहण काफी सुखमय वाला होगा.
लेकिन मकर राशि, धनु राशि, मीन राशि, कर्क, सिंह राशि वालों के लिए चिंता करने वाला, हानि पहुंचाने वाला, आपकी इच्छा को नष्ट करने वाला और महिलाओं की चिंता करने वाला साबित हो सकता है. सुपर ब्लड वुल्प मून यानी पूर्ण चंद्रगहण के दौरान महिलाएं जो अपने पहले बच्चें की उम्मीद में है, अपना खास ख्याल रखें. सूर्यग्रहण या चंद्रग्रहण के दौरान, गर्भवती महिलाओं अपने घर पर ही रहे और बाहर न निकले.
Lunar Eclipse 2019: 21 जनवरी को लगेगा साल 2019 का पहला पूर्ण चंद्र ग्रहण, जानिए समय और उसका प्रभाव