Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Lord Vishnu Thursday Tips: गुरुवार के ये उपाय खोलेंगे बंद किस्मत का ताला, बरसेगी विष्णु भगवान की कृपा, कुंवारों की जल्द होगी शादी

Lord Vishnu Thursday Tips: गुरुवार के ये उपाय खोलेंगे बंद किस्मत का ताला, बरसेगी विष्णु भगवान की कृपा, कुंवारों की जल्द होगी शादी

Lord Vishnu Thursday Tips: बृहस्पति देव की पूजा गुरुवार के दिन की जाती है. पीला रंग गुरुदेव को काफी प्रिय है इसलिए भक्त भगवान को प्रसन्न करने के लिए पीले वस्त्र धारण करते हैं, पीली चीजों का दान करते हैं. आज हम आपको बताएंगे गुरुवार के कुछ असरदार उपाय जिन्हें अपनाकर जीवन के सभी सकंट दूर हो जाएंगे.

Advertisement
Mohini Ekadashi 2020
  • May 2, 2019 3:49 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. गुरुवार के दिन बृहस्पति देव की पूजा-अराधना की जाती है. मान्यता है कि बृहस्पति को देव को पीला रंग काफी ज्यादा प्रिय है. गुरुवार के दिन भक्त को भगवान को खुश करने के लिए पीले रंग के कपड़ों को धारण करते हैं, काफी लोग पीले रंग की चीजों का भोग लगाते हैं तो काफी लोग इस रंग की चीजें दान भी करते हैं. कहा जाता है कि अगर गुरुवार को व्यक्ति पूजा करता है तो उसके जीवन में आनेवाली विवाह की अड़चनें दूर हो जाती हैं. इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं गुरुवार को किए जाने वाले कुछ ऐसे असरदार उपाय जिन्हें अपनाकर आपके जीवन में सुख की बढ़ोतरी होगी और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. और भगवान विष्णु की कृपा आपके ऊपर बरसेगी.

1. अगर योग्य जीवनसाथी की तलाश है और नहीं मिल रहा है तो गुरुवार के दिन केले के पेड़ पर जल चढ़ाएं. जिसके बाद शुद्ध घी का दीप जलाकर गुरु के 108 नामों का उच्चारण करें. आपको परेशानी का हल मिल जाएगा.

2. गुरुवार को व्रत करने से जल्द शादी में आ रही अड़चनें दूर होती हैं. ध्यान रखें कि इसके लिए गुरुवार को विशेष रूप से पीले रंग के वस्त्र और भोजन में भी पीले रंग की चीजों का अधिक सेवन करें. ऐसा करने से जल्द विवाह के योग बनेंगे.

3. कारोबार में लगातार आ रहे घाटे से परेशान हैं और उसका हल चाहते हैं को गुरुवार के दिन पूजास्थान पर हल्दी की माला लटका दें. इसके साथ ही अपने कार्यस्थल पर जितना हो सकते पीले रंग की वस्तुओं का इस्तेमाल करें. मंदिर में लक्ष्मी नारायम भगवान के मंदिर में लड्डू को भोग लगाएं.

4. अगर आपके घर में दरिद्रता प्रवेश कर चुकी है और आप उससे निजात चाहते हैं तो ध्यान रहे कि आपके घर में कोई भी महिला गुरुवार के दिन सिर के बाल न धोए. इसके साथ ही नाखून काटने से भी परहेज करे. माना जाता है कि ऐसा करने से जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी.

5. मेहनत करने के बावजूद नौकरी में प्रमोशन या रोजगार और कारोबार से संबंधित किसी भी तरह की बड़ा संकट आ रहा है तो गुरुवार के दिन पीली वस्तुएं जैसे फल, कपड़े आदि मंदिर में जाकर दान करे.

How to Debt Free: सिर पर चढ़ा है लाखों का कर्ज तो करें ये असरदार उपाय, आपके दिन बदल जाएंगे

Vastu Shastra For Money Plant: घर की इस दिशा में भूलकर भी न लगाएं मनी प्लांट वरना हो जाएगा नुकसान

Tags

Advertisement