Lord Vishnu Puja Thursday: विष्णु भगवान की गुरुवार के दिन पूजा अराधना की जाती है. मान्यता है कि विष्णु जी संसार के हर व्यक्ति और पशु का पालन पोषण करते हैं और अपने सभी भक्तों पर सदैव कृपा बनाए रखते हैं. इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं बृहस्पतिवार में भगवान विष्णु की पूजा के समय ध्यान रखने वाली कुछ जरूरी बातें.
नई दिल्ली. गुरुवार को विष्णु भगवान की पूजा अराधना की जाती है. मान्यता है कि भगवान विष्णु हर एक व्यक्ति से लेकर जानवर तक सभी के पालन पोषण का काफी ज्यादा ख्याल रखते हुए अपनी कृपा बनाए रखते हैं. कहा जाता है कि गुरुवार के दिन विष्णु जी की पूजा से पारिवारिक जीवन में स्थायित्व और सुख-शांति प्राप्ति होती है. इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं गुरुवार के दिन विष्णु जी की पूजा करते समय किन बातों का खास ध्यान रखे जिससे प्रभु की कृपा आपके ऊपर बरसती रहे.
गुरुवार को ऐसे करें विष्णु जी की पूजा
बृहस्पतिवार के दिन सबसे पहले सुबह उठकर स्नान कर लें. तैयार होकर घी का दीप जलाएं और विष्णु जी की पूजा शुरू कर दें. साथ ही गुरुवार के दिन कोशिश करें कि आप नहाने के बाद पीले रंग के वस्त्र धारण करें. अगर आपके पास कोई भी कपड़ा पीला नहीं है तो विष्णु भगवान का केसर से तिलक करें. वहीं बृहस्पतिवार के दिन पीले चावल, पीली मिठाई का भोग लगाएं. इस दिन यह भोग लगाना काफी ज्यादा शुभ माना जाता है.
मान्यता है कि पीला रंग बृहस्पति देव को काफी ज्यादा प्रिय होता है. इसलिए गुरुवार के दिन पीले रंग की खाने की वस्तु भोग लगाने से अथवा पीले रंग के वस्त्र धारण करने से बृहस्पति देव जल्द प्रसन्न होते हैं. वहीं गुरुवार में पीले रंग के केले का दान भी काफी शुभ माना गया है. काफी संख्या में लोग इस दिन केले के पेड़ की पूजा भी करते हैं. साथ ही गुरुवार के दिन जल में हल्दी मिलाकर सूर्यभगवान को चढ़ाएं. ऐसा करने से आपके सिर पर भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है.
Husband Wife Relationship: सावधान! पति की उम्र लंबी करने वाला सिंदूर ही ना बन जाए आपकी जान का दुश्मन