Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • गुरुवार को कर रहे हैं भगवान विष्णु की पूजा, इन बातों का रखें खास ध्यान

गुरुवार को कर रहे हैं भगवान विष्णु की पूजा, इन बातों का रखें खास ध्यान

भगवान विष्णु की पूजा गुरुवार के दिन की जाती है. आज के दिन विष्णु भगवान की पूजा का विधान है. मान्यता है कि गुरुवार के दिन विष्णु भगवान की पूजा-अराधना करने से आपको पारिवारिक जीवन में सुख और शांति प्राप्त होती है.

Advertisement
vishnu lord
  • May 23, 2018 11:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. गुरूवार को भगवान विष्णु का दिन कहा जाता है. इस दिन विष्‍णु जी की पूजा का विधान है. मान्यता है कि भगवान विष्णु हर किसी इंसान से लेकर जानवर तक सभी के पालन पोषण का पूरी तरह ध्यान रखते हैं. इसके साथ ही विष्णु जी अपनी कृपा बनाए रखते हैं. कहा जाता है कि गुरुवार के दिन पूजा करने से आपके पारिवारिक जीवन में सुख-शांति की प्राप्ति होती है. इसलिए आज हम आपको बता रहे है कि विष्णु भगवान की पूजा करते समय गुरुवार के दिन आपको किन बातों का खास तौर पर ख्याल रखना चाहिए.

गुरुवार के दिन सबसे पहले सुबह जल्दी उठकर स्नान कर लें. जिसके बाद घी का दीपक जलाकर विष्णु भगवान की पूजा शुरू कर दें. साथ-साथ ही कोशिश करें की गुरूवार के दिन आप पीले वस्त्र धारण करें. वहीं ऐसे में अगर कोई पीले रंग का वस्त्र आपके पास नहीं है तो भगवान विष्णु का केसर से तिलक करें. इसके साथ ही गुरुवार के दिन पीले रंग के चावल, पीले रंग की मिठाई आदी का भोग लगाए. इसका भोग लगाना बेहद अशुभ माना जाता है.

दरअसल, मान्यता है कि पीला रंग बृहस्पति देव को बेहद प्रिय है. इसलिए पीले रंग के वस्त्र गुरुवार के दिन धारण करने से या पीले रंग का भोग चढ़ाने से बृहस्पति देव को प्रसन्न किया जाता है. वहीं इसके साथ ही गुरुवार के दिन केले का दान करना भी काफी ज्यादा शुभ माना जाता है. इसके साथ ही गुरुवार के दिन सुबह के समय जल में हल्दी मिलाकर सूर्य देव को चढ़ा दें. माना जाता है कि ऐसा करने से आपके ऊपर भगवान की कृपा बनी रहती है.

फैमिली गुरु: शादी में हो रही है देरी तो अपनाएं ये महाउपाय

जो पुरुष बनना चाहते हैं धनवान, उन्हें भूलकर भी नहीं करने चाहिए ये काम

 

Tags

Advertisement