Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Lord Surya Tips Sunday: रविवार को पीपल के पेड़ के पूजन से बदलेगी किस्मत, सूर्य देव की कृपा से होगी धन वर्षा

Lord Surya Tips Sunday: रविवार को पीपल के पेड़ के पूजन से बदलेगी किस्मत, सूर्य देव की कृपा से होगी धन वर्षा

Lord Surya Tips Sunday: सूर्य भगवान की पूजा-अराधना रविवार के दिन की जाती है. मान्यता है कि सूर्य देव की पूजा से दरिद्रता से छुटकारा और समाज में मान-सम्मान पाने के लिए की जाती है. आज हम आपको बता रहे हैं रविवार के दिन किए जाने वाले कुछ ऐसे टोटके जिन्हें अपनाने से आपके जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी. साथ ही आर्थिक स्थिति बेहतर होगी.

Advertisement
Ravivar ke Totke: sunday tips to remove all problems lord surya Puja
  • December 8, 2018 11:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. रविवार के दिन सूर्य भगवान की पूजा अराधना की जाती है. माना जाता है कि सूर्य देव को प्रसन्न करने से . समाज में मान-सम्मान, तरक्की और दरिद्रता से छुटकारा मिलता है. ऐसे में अगर आप आर्थिक संकटों से ऊभरना चाहते हैं तो रविवार के दिन कुछ उपाय टोटके बताएं गए हैं जिन्हें अगर आपने बिना किसी टोक के पूरा कर लिया तो आपके जीवन में आ रहीं सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी.

रविवार के दिन सूर्य भगवान का व्रत करने से नौकरी में तरक्की मिलती है. इसके साथ ही जो व्यक्ति रविवार को लगातार व्रत रखता है तो हमेशा आंखों और त्वचा से जुड़ी बिमारियों से दूर रहता है. वहीं रविवार के काले कुत्ते, काली गाय और काली चिड़िया को खाना खिलाना पुण्य का काम माना गया है. माना जाता है कि ऐसा करने से जीवन में आ रही सभी रुकावटें दूर हो जाती हैं. साथ ही रविवार को गरीब व्यक्ति को तेल से बने पदार्थ खिलाने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं.

रविवार को रात के समय एक गिलास दूध सिराहने रखें और सोमवार को सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करने के बाद दूध को बबूल की जड़ में डालें. 11 या 7 रविवार ये टोटका करने से धन की प्राप्ति होती है. वहीं रविवार की शाम पीपल के पेड़ के नीचे चौमुखा दप जलाएं. कहा जाता है कि इससे धन और वैभव में वृद्धि होती है. साछ ही इस टोटके से नौकरी की परेशानियां दूर होती हैं, कारोबार में बढ़ोतरी होती है.

Family Guru Jai Madaan: ये पांच उपाय सास-बहू के झगड़े खत्म करेगा

Family Guru Jai Madaan: अमावस्या का सबसे बड़ा और अचूक उपाय

Tags

Advertisement