Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Lord Shiva Monday Tips: सोमवार के इन टोटकों से खुल जाएगी आपकी किस्मत, शिव जी की कृपा से होगी धन की वर्षा

Lord Shiva Monday Tips: सोमवार के इन टोटकों से खुल जाएगी आपकी किस्मत, शिव जी की कृपा से होगी धन की वर्षा

Lord Shiva Monday Tips: भगवान भोलेनाथ की सोमवार के दिन पूजा अराधना की जाती है. वहीं काफी लोग सोमवार को शिव जी के नाम का व्रत भी करते हैं. माना जाता है कि शंकर भगवान अपने भक्तों की सभी मुरादें पूरी करते हैं. ऐसे में सोमवार के कुछ टोटकों और उपायों के बारे में कहा गया है जिन्हें अपनाने से इंसान के जीवन की सभी परेशानी दूर हो जाती है और घर में धन का आगमन होता है.

Advertisement
  • December 16, 2018 11:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. सोमवार को भगवान भोलेनाथ की पूजा अराधना की जाती है. इसके साथ ही काफी लोग इस दिन शंकर भगवान के नाम का व्रत भी करते हैं. माना जाता है कि शिव जी अपने भक्तों की जरा सी अराधना से खुश हो जाते हैं और उनकी सभी मुरादें पूरी कर देते हैं. इसी वजह से उन्हें भोलेनाथ भी कहा जाता है. ऐसे में सोमवार के दिन कुछ उपायों और टोटकों के बारे में कहा गया है जिन्हें अगर बिना टोक पूरे कर लिए तो व्यक्ति के जीवन से सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं और धन आगमन होता है.

अगर विवाह संबंधित परेशानियों का सामना कर रहे हैं प्रत्येक सोमवार पवित्र शिवलिंग पर केसर युक्त दूध चढ़ाएं. कहा जाता है कि अगर यह उपाय किया जाता है तो जल्द शादी के योग बनते हैं. वहीं अगर धनवान होने की चाहत है तो प्रत्येक सोमवार मछलियों को आचे की गोलियां खिलाएं. साथ ही अगर अपनी इच्छाएं पूर्ण करना चाहते हैं तो सोमवार के दिन 21 बिल्व पत्रों पर चंदन से ऊं नम: शिवाय लिखें और शिवलिंग पर चढ़ा दें. ऐसा करने से भगवान शिव की कृपा आप पर बरसेगी और हर एक मनोकामना पूर्ण होगी.

मान्यता है कि अगर सोमवार को नंदी यानी बैल को हरा चारा खिलाते हैं उससे सिर के ऊपर मंडरा रही परेशानियां दूर भाग जाती हैं. वहीं सोमवार के दिन गरीबों को पेट भर भोजन कराना काफी ज्यादा शुभ माना गया है. कहा जाता है कि ऐसा करने से कभी आपके घर अन्न की कमी नहीं होगी. साथ ही अगर संतान प्राप्ति की इच्छा है तो सोमवार के दिन आटे से निर्मित 11 शिवलिंग स्थापित करें और हर रोज पूजा करें. वहीं अगर चाहते हैं कि सभी पापों से मुक्ति मिल जाए तो भोलेनाथ पर जौं और तिल चढ़ाएं.

Family Guru Kharmas 2018: मकर संक्रांति तक आपको हर अशुभ काम से बचाने वाले उपाय

Family Guru Jai Madaan: कर्ज से मुक्ति पाने के लिए आजमाएं ये पांच महाउपाय

https://youtu.be/q6pRI2t5qYc

Tags

Advertisement