Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Lord Shiva Monday Tips: सोमवार के ये टोटके चमकाएंगे किस्मत, शिव जी की कृपा से होगी धन की वर्षा

Lord Shiva Monday Tips: सोमवार के ये टोटके चमकाएंगे किस्मत, शिव जी की कृपा से होगी धन की वर्षा

Lord Shiva Monday Tips:शिव जी की सोमवार के दिन पूजा अराधना की जाती है. इस दिन लोग भोलेनाथ के नाम का व्रत भी करते हैं. मान्यता है कि शंकर भगवान में जितना गुस्सा है, इतने ही वे नरम भी हैं. अपने भक्त की जरा सी अराधना से प्रसन्न हो जाते हैं. ऐसे में कहा जाता है कि सोमवार के कुछ टोटकों और उपायों को अपनाने व्यक्ति के जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं.

Advertisement
Shiv Ji Puja Sawan Somvar 2019: lord shiva puja vidhi in sawan monday tips to remember for bholenath
  • December 2, 2018 11:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. सोमवार को भगवान भोलनाथ शिव शंकर की पूजा अराधना की जाती है. काफी लोग इस दिन शिव जी के नाम का व्रत भी करते हैं. माना जाता है कि भोलेनाथ सभी भक्तों की कामना पूरी करते हैं इसी वजह से ही उन्हें भोलेनाथ कहा जाता है. कहा जाता है कि अगर भक्त भोलेनाथ की थोड़ी भी भक्ती करता है तो वे प्रसन्न हो जाते हैं और उनकी कृपा उस व्यक्ति की हर दुख और परेशानी छू मंतर हो जाती है. ऐसे में सोमवार को कुछ उपाय और टोटके बताए गए हैं जिन्हें अपनाने से सारी तकलीफे दूर हो जाती हैं.

हिंदू धर्म के मुताबिक, अगर व्यक्ति विवाह से जुड़ी परेशानियां का सामना कर रहा है तो सोमवार के दिन पवित्र शिवलिंग पर केसर युक्त दूध अर्पित करे. शादी से जुड़ी सभी परेशानियां दूर होंगी. धन प्राप्त करना चाहते हैं तो इस दिन मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं. इसके साथ ही अगर अपनी सारी इच्छाओं की पू्र्ती चाहते हैं तो सोमवार को 21 बिल्व पत्रों पर चंदन से ऊं नम: शिवाय लिखकर शिवलिंग पर चढ़ा दें.

अगर जीवन की सभी परेशानियों से छुटकारा चाहते हैं तो सोमवार के दिन नंदी यानी बैल को हरी घास खाने के लिए दें. वहीं गरीबों को इस दिन भोजन कराना भी काफी शुभ माना जाता है. माना जाता है कि ऐसा करने से घर में अन्न की कमी नहीं होती है. इसके साथ ही अगर संतान प्राप्ति की चाहत हैं तो इस दिन आटे से निर्मित शिवलिंग स्थापित कर पूजा करें. वहीं अगर सभी पाप से मुक्ति की चाहत है तो इस दिन भोलेनाथ को तिल और जौं अर्पित करें.

Family Guru Jai Madaan: भैरव जयंती पर काल भैरव को प्रसन्न करने वाले 5 अचूक उपाय

Family Guru Jai Madaan: नारियल का उपाय आपको धनवान और सौभाग्यशाली बनाएगा

Tags

Advertisement