Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Lord Shiva Monday Tips: सोमवार के ये असरदार उपाय दूर करेंगे हर सकंट, भोलेनाथ की कृपा से बरसेगा धन

Lord Shiva Monday Tips: सोमवार के ये असरदार उपाय दूर करेंगे हर सकंट, भोलेनाथ की कृपा से बरसेगा धन

Lord Shiva Monday Tips: सोमवार के दिन शिव भगवान की पूजा अराधना और व्रत किया जाता है. मान्यता है कि शिव जी अपने भक्तों की जरा सी भक्ती से प्रसन्न होकर उनके जीवन की सभी मुरादें पूरी करते हैं. सोमवार के कुछ टोटकों और उपायों के बारे में बताया गया है जिन्हें अपनाने से व्यक्ति के जीवन की सभी परेशानी दूर हो जाती हैं.

Advertisement
  • May 6, 2019 2:00 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा-अराधना की जाती है. इसके साथ ही महादेव के भक्त इस दिन व्रत भी करते हैं. माना जाता है कि शंकर भगवान अपने भक्तों की जरा सी अराधना से प्रसन्न हो जाते हैं और उनके जीवन की धन, विवाह जैसी सभी परेशानियां को दूर कर देते हैं. भक्तों की सभी मुरादें पूरी हो जाती हैं. इसी वजह से शिव जी को भोलेनाथ भी कहा जाता है. ऐसे में अगर आपके ऊपर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं तो सोमवार के दिन महादेव के कुछ टोटकों और असरदार उपायों के बारे में बताया गया है. अगर भक्त इन्हें अपना ले तो उसके जीवन से सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं और धन का आगमन होता है. जानिए सोमवार के असरदार टोटके और उपाय.

धनवान बनने के लिए सोमवार का असरदार टोटका
अगर आपकी चाहत है कि आप धनवान बनें तो हर एक सोमवार के दिन मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं. मान्यता है कि अगर कोई व्यक्ति ऐसा नियमित रूप से करता है तो शिव जी उससे प्रसन्न होते हैं और अपनी कृपा बरसाते हैं. भक्त के जीवन में अपार धन का आगमन होता है.

परेशानियों को दूर भगाने का असरदार सोमवार का उपाय
अगर आपके ऊपर लगातार परेशानियां बनी हुई हैं और आपको इससे छुटकारा नहीं मिल रहा तो सोमवार को नंदी यानी बैल को हरा चारा जरूर खिलाएं. अगर इस दिन आप ऐसा करेंगे तो जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी. साथ ही अगर आप इस दिन गरीबों को भोजन कराते हैं तो आपके घर में अन्न की कमी नहीं आएगी.

इच्छा पूरी करने के लिए सोमवार का उपाय
अगर आपकी कोई इच्छा है जो आप काफी मन से चाहते हैं लेकिन पूर्ण नहीं हो रही तो सोमवार के दिन 21 बिल्व पत्रों पर चंदन से ऊं नम: शिवाय लिखकर पवित्र शिवलिंग पर चढ़ाएं. मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

संतान प्राप्ति के लिए सोमवार का शक्तिशाली उपाय
संतान प्राप्ति को लेकर परेशान हैं तो शिव जी का नाम लेकर सोमवार के दिन आटे से निर्मिक 11 शिवलिंग की स्थापना करें. प्रत्येक दिन उनका पूजन करें. दूसरी ओर अगर अपने पापों से मुक्ति चाहते हैं तो इस दिन शिव भगवान पर जौं और तिल चढ़ाएं.

सोमवार का विवाह संबंधित असरदार उपाय
अगर आपकी शादी में कोई अड़चन आ रही है या किसी वजह से बात नहीं बन पा रही है तो सोमवार के एक उपाय से हर एक परेशानी दूर होगी. इस परेशानी से निजात पाने के लिए भक्त पवित्र शिवलिंग पर केसर युक्त दूध चढ़ाना न भूलें. माना जाता है कि शिव जी के इस उपाय को करने से अविवाहितों के जल्द विवाह के योग बनते हैं.

How to Make Money: किस्मत बदल देंगे ये चमत्कारी टोटके, मां लक्ष्मी की कृपा से बरसेगा धन

Marriage Totke for Early Wedding: शादी में आ रही अड़चन दूर करेगा चमत्कारी टोटका, पक्का हो जाएगा रिश्ता

Tags

Advertisement