Lord Shiva Monday Tips: सोमवार के दिन शिव शकंर भगवान की पूजा अराधना की जाती है. मान्यता है कि भोलेनाथ भक्तों के सभी संकट दूर करते हैं और जीवन में आ रही धन, नौकरी और शादी समेत सभी समस्याएं दूर कर देते हैं.
नई दिल्ली. हिंदू धर्म में सोमवार को शिव भगवान का दिन बताया गया है. भोलेनाथ की इस दिन पूजन का विधान है. वहीं काफी संख्या में लोग इस दिन शंकर भगवान के नाम का व्रत भी करते हैं. मान्यता है कि भगवान शिव जरा सी अराधना के बाद ही अपने भक्त से खुश हो जाते हैं और कृपा उनपर बरसाते हैं. भक्तों के जीवन में आ रही धन और विवाह, नौकरी जैसी परेशानियों को दूर कर देते हैं. ऐसे में अगर आप भी इन परेशानियों से घिर चुके हैं और छुटकारा चाहते हैं तो सोमवार के दिन इन उपायों को जरूर आजमाएं.
धनवान बनने का उपाय
आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं और अमीर बनना चाहते हैं तो सोमवार के दिन तालाब की किसी भी तालाब, नदी की मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं. अगर आप ऐसा नियमित रूप से करेंगे तो शिव जी आपसे प्रसन्न होंगे और उनकी कृपा आपके ऊपर बरसेगी. साथ ही जीवन में अपार धन की प्राप्ति होगी.
परेशानियों को दूर करने का असरदार उपाय
जीवन में आ रही परेशानियों को भगाना चाहते हैं तो सोमवार के दिन नंदी यानी बैल को हरा चारा जरूर खिलाएं. हरी घास न मिले तो हरी सब्जी भी आप खिला सकते हैं. माना जाता है कि सोमवार के दिन अगर ये उपाय करते हैं तो व्यक्ति की सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं. साथ ही इस दिन गरीबों को भोजन कराने से घर में कभी भी अन्न की कमी नहीं आएगी.
विवाह संबंधित अड़चनें दूर करने वाला असरदार उपाय
विवाह में अगर किसी तरह की कोई अड़चन आ रही है या बात नहीं बन पा रही तो सोमवार का एक उपाय इस तरह की हर एक परेशानी दूर कर सकता है. इसके लिए भक्त पवित्र शिवलिंग पर केसर युक्त दूध चढ़ाना न भूलें. इस उपाय को करने से अविवाहितों के जल्द शादी के योग बनते हैं.
सोमवार के इस उपाय से होगी हर इच्छा पूरी
आपके मन में कोई इच्छा है जो काफी समय से पूरी नहीं हो रही है तो सोमवार के दिन चंदन से 21 बिल्व पत्रों पर ओउम नम: शिवाय लिखकर पवित्र शिवलिंग पर चढ़ाएं. आपकी सभी इच्छाए पूर्ण होंगी.