Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Lord Shiv Monday Puja: सोमवार को शिव जी पर अर्पित करें ये फूल, भोलेनाथ की कृपा से संकट होंगे दूर

Lord Shiv Monday Puja: सोमवार को शिव जी पर अर्पित करें ये फूल, भोलेनाथ की कृपा से संकट होंगे दूर

Lord Shiv Monday Puja: सोमवार के दिन मंदिर में भगवान शिव शंकर भोलेनाथ पर कुछ खास फूलों को अर्पित करने से व्यक्ति के जीवन की सभी परेशानियां दूर होती हैं. इसके साथ विवाह संबंधित सभी संकट टल जाते हैं, घर में सुख-शांति आती है और व्यक्ति का जीवन पाप मुक्त होता है.

Advertisement
  • January 27, 2019 10:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. सोमवार के दिन शिव शंकर भोलेनाथ की पूजा अराधना की जाती है. माना जाता है कि शिव जी अपने भक्त की जरा सी भक्ती से प्रसन्न हो जाते हैं और अपनी कृपा उनके ऊपर बरसाते हैं. जब भी आप मंदिर जाते हैं तो वहां भगवान पर पुष्प और जल अर्पित करते हैं. मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्ति पाप मुक्त होता है. इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं सोमवार के दिन शिव जी को पूजा में चढ़ाए जाने वाले ऐसे फूल जिन्हें चढ़ाने से आपकी सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी.

अगर वाहन सुख चाहते हैं तो शिव जी पर चमेली का फूल चढ़ाएं. वहीं आर्थिक मजबूती चाहते हैं तो भगवान पर शंखपुष्पी, कमल फूल या बिल्वपत्र चढ़ाएं. अगर विवाह संबंधित परेशानियों से जूझ रहे हैं तो मंदिर में जाकर भगवान शिव पर बेला का फूल अर्पित करें, सभी परेशानियां दूर होंगी. अगर पुत्र की प्राप्ति चाहते हैं तो भोलेनाथ पर लाल धतुरे का लाल फूल अर्पित करें. वहीं मानसिक तनाव दूर करने के लिए शंकर भगवान पर शेफालिका फूल चढ़ाएं.

अगर सम्मान पाना चाहते हैं तो शिव जी की अगस्त्य के फूल से पूजा करें, आपको हक का सम्मान मिलेगा. वहीं दुर्वाओं से शिव पूजन करेंगे तो लंबी आयु मिलेगी. अगर सुख-शांति और मोक्ष चाहते हैं तो पवित्र तुलसी के पत्तों या सफेद कमल के फूलों से पूजन करें. वहीं वस्त्र आभूषण की चाहत है तो शिव पूजा में कनेर के फूलों का अर्पण करें. माना जाता है कि अगर आप शिव जी का इन सभी फूलों को अर्पित कर पूजा करेंगे तो सभी परेशानियां दूर होंगी और घर में लक्ष्मी का आगमन होगा.

Family Guru Jai Madaan: बच्चे को आपके करीब लाने वाला खास तरीका

Family Guru Jai Madaan: जानें हथेली पर सौभाग्य के ये 5 संकेत

Tags

Advertisement