Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Lord Kubera Money Mantra: धनवान बनना चाहते हैं तो बुधवार को करें बस यह काम, बरसेगी कुबेर भगवान की कृपा

Lord Kubera Money Mantra: धनवान बनना चाहते हैं तो बुधवार को करें बस यह काम, बरसेगी कुबेर भगवान की कृपा

Lord Kubera Money Mantra: बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा अराधना की जाती है. बुधवार के दिन कुबेर जी को प्रसन्न को करने के लिए एक मंत्र का जाप बताया गया है. इस मंत्र के जाप से व्यक्ति के सिर पर कुबेर जी की कृपा बरसती है और उसके जीवन के आर्थिक संकट दूर हो जाते हैं.

Advertisement
Lord Kubera Money Mantra
  • January 29, 2019 11:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली.बुधवार के दिन गणपति बप्पा गणेश जी की पूजा का विधान है. मान्यता है कि भगवान गणेश को प्रसन्न करने से व्यक्ति जीवन में जो चाहता है, वह हासिल कर सकता है. अगर आप धनवान बनना चाहते हैं तो बुधवार के दिन कुछ विशेष टोटकों और उपायों के बारे में बताया गया है. इन असरदार उपायों को करने से वह सब मिलेगा जो आप चाहते हैं. वहीं बुधवार के दिन गणेश जी और कुबेर को प्रसन्न करने के लिए सिर्फ 2 मंत्र बोलने के से भी आर्थिक संकट दूर होते हैं. जिसके बाद कुबेर जी की कृपा आपके ऊपर बरसेगी और आपकी तिजोरी भरी रहेगी.

इस असरदार मंत्र को बताने से पहले आप सभी को ज्ञात करा दें कि जिस भी व्यक्ति के सिर पर कुबेर भगवान की कृपा होती है, उसे अपने जीवन में धन-दौलत से संबंधित किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है. ऐसे में भगवान कुबेर की कृपा पाने के लिए इस खास मंत्र को बोलने का विधान है जिससे पैसों से जुड़ी सभी परेशानी दूर होती है और मंत्र बोलने वाले भक्त से भगवना कुबेर प्रसन्न हो जाते हैं. आइए जानें असरदार मंत्र.

कुबेर जी की कृपा पाने का असरदार मंत्र
ॐ यक्षाय कुबेराय वैश्रवाणाय, धन धन्याधिपतये।
धन धान्य समृद्धि मे देहि दापय स्वाहा ।।

ध्यान रखें कि जिस भी समय आप इस मंत्र का जाप करें उस समय आपके पास मां लक्ष्मी की कौड़ी जरूर होनी चाहिए. साथ ही मंत्र को बोलने के लिए आपका मन पवित्र और शुद्ध होना चाहिए.

Lord Ganesha Wednesday Tips: बुधवार के इन असरदार उपायों से चमक जाएगा भाग्य, बरसेगी गणेश जी की कृपा

Family Guru Jai Madaan: हाथ में पैसा रोकने वाली वास्तु टिप्स

Tags

Advertisement