Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Lord Hanuman Tuesday Tips: मंगलवार के ये टोटके दूर करेंगे संकट, हनुमान जी की कृपा से छप्पर फाड़ के बरसेगा धन

Lord Hanuman Tuesday Tips: मंगलवार के ये टोटके दूर करेंगे संकट, हनुमान जी की कृपा से छप्पर फाड़ के बरसेगा धन

Lord Hanuman Tuesday Tips: मंगलवार का दिन बजरंगबली भगवान हनुमान जी का दिन बताया गया है. इस दिन लोग व्रत भी करते हैं. वहीं भगवान गणेश के लिए यह दिन शुभ बताया गया है. संकटों को दूर करने के लिए मंगलवार का दिन सबसे उत्तम बताया गया है. इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे टोटके जिन्हें अपनाकर सभी परेशानियां दूर होंगी और लक्ष्मी जी का आपके घर में वास होगा.

Advertisement
Mangalwar Puja Vidhi: Sawan mangalwar Hanuman ji puja vidhi Bajrangbali tuesday pooja tips solve life problems
  • October 29, 2018 11:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. मंगलवार को हनुमान जी की पूजा-अराधना का विधान है. मंगलवार को बजरंगबली का दिन माना जाता है. वहीं यह दिन गणेश जी के लिए भी शुभ बताया गया है. मंगवार का दिन कर्ज से मुक्ति के लिए सबसे उत्तम दिन माना गया है. मान्यता है कि हनुमान जी आपके सभी संकटों को हर लेते हैं, इसलिए उन्हें संकट मोचन भी कहा गया है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं मंगलवार को किए जाने वाले कुछ ऐसे टोटके जो आपकी सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी.

मंगलवार की सुबह लाल गाय को रोटी देना शुभ बताया गया है. वहीं इस दिन गणेश जी या बजरंग बली की मंदिर में नारियल रखना शुभ बताया गया है. वहीं कहा जाता है कि इस दिन लाल कपड़ा, लाल फूल और लाल रंग की मिठाई भगवान गणेश को चढ़ाने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है.

वहीं अगर आप परेशान चल रहे हैं और मन की शांति चाहते हैं तो मंगलवार को किसी मिट्टी के पात्र में पांच लाल फूल गेंहू के साथ रखकर छत के पूर्वी कोने में रख दें. हां मंगलवार तक उसे छुए नहीं. अगले मंगलवार को ये सभी गेहूं छत पर फैला दें और फूलों को घर के मंदिर में रख लें. इससे आपके जीवन के सभी तनाव दूर हो जाएंगे. मंगलवार को कई चीजें जैसे तांबा, मतान्तर से सोना, केसर, गेंहू, लाल गुलाब, लाल चंदन, सिंदूर, शहद, लाल फूल, मसूर की दाल, लाल कनेर, लाल मिर्च, लाल  पत्थर और लाल मूंगा के इस्तेमाल और दान का भी काफी खास महत्व है.

Family Guru Diwali 2018: ये पांच महाउपाय इस दिवाली दूर करेंगे सभी कष्ट

Family Guru Diwali 2018: दिवाली में आपके घर लक्ष्मी बुलाएगा ये उपाय

https://www.youtube.com/watch?v=AtzPT8XT4A4

Tags

Advertisement