Lord Hanuman Tuesday Tips: बजरंगबली हनुमान जी की पूजा का मंगलवार के दिन पूजा का विधान है. इस दिन लोग हनुमान जी के नाम का व्रत भी करते हैं. कहा जाता है कि हनुमान जी अपने भक्तों के सभी दूर करते हैं. अगर आप भी परेशानियों से जूझ रहे हैं तो मंगलवार के दिन कुछ असरदार टोटकों और उपायों के बारे में बताया गया है जिन्हें करने से हनुमान जी की कृपा आपके ऊपर बरसती है.
नई दिल्ली. मगंलवार का दिन पूरे हफ्ते का सबसे पवित्र दिन माना जाता है. यह दिन गणेश जी के लिए भी पवित्र माना गया है. खासौतर पर यह दिन विशेष रूप से हनुमान जी के लिए प्रसिद माना जाता है. इस दिन भक्त पूरे दिल से हनुमान जी की आराधना करते हैं, साथ ही काफी लोग इस दिन बजरंगबली के नाम का व्रत भी करते हैं. मान्यता है कि अगर भक्त मंगलवार के दिन हनुमान जी का मगंलवार को व्रत करने से उनकी जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं. ऐसे में अगर आप भी ऐसी ही परेशानियों से जूझ रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं मंगलवार को किए जाने वाले असरदार टोटके. मंगलवार के इन उपायों को करने से व्यक्ति के जीवन के सभी संकट दूर हो जाएंगे.
मंगलवार के असरदार उपाय
मंगलवार के दिन सबसे पहले सुबह उठकर स्नान करें और साफ-सुथरे वस्त्र धारण कर लें. जिसके बाद साफ मन से पूजा करें. हनुमान जी की पूजा करने के बाद गाय माता को को सबसे पहले रोटी खिलाएं. वहीं इस दिन गणेश जी या हनुमान जी के मंदिर में साफ मन से माथा टेके और चालीसा का पाठ जरूर करें. इसके साथ ही एक नरंगी रंग के कपड़े में चार लाल फूल और एक फल बजरंगबली की मंदिर में चढ़ाने से सकंट दूर होंगे और भगवान की कृपा बरसेगी.
अगर आप किसी परेशानी से गुजर रहे हैं तो मंगलवार को स्टील के बर्तन में पानी भरकर रख लें और उसमें तीन चु़टकी लाल रंग लेकर डाल दें और उसको अगले मंगलवार को मंदिर में रख दें. इसके साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ करें. ऐसा करने से आपकी सारी परेशानियां दूर होंगीं. हालांकि, मंगलवार के दिन इन चीजों से खासतौर पर तांबे की चीजों से दूर रहें और उस पूरे दिन घर में दाल ना बनाएं लाल फूल तोड़ने से बचे. मंगलवार वाले दिन तिल, लाल मिर्च, चंदन का आधिक महत्व है