Lord Hanuman Tuesday Puja Tips: हनुमान जी की पूजा-अराधना मंगलवार को की जाती है. कुछ लोग इस दिन व्रत भी करते हैं. माना जाता है कि भगवान हनुमान आपकी सभी परेशानियां हर लेते हैं, इसलिए उन्हें सकंट मोचन भी कहा जाता है. आज हम आपको बता रहे हैं मंगलवार को किए जाने वाले कुछ ऐसे उपाय जिन्हें अपनाकर सभी परेशानियां दूर हो जाएंगे.
नई दिल्ली. मंगलवार के दिन बजरंगबली पवनपुत्र भगवान हनुमान की पूजा अराधना की जाती है. काफी लोग इस दिन हनुमान जी के नाम का व्रत भी करते हैं. मान्यता है कि बजरंग बली अपने भक्तों की जरा सी भक्ती से प्रसन्न होकर उनकी सभी परेशानियां दूर कर देते हैं, इसी वजह से उन्हें संकटमोचन भी कहा जाता है. अगर आप भी परेशानियों से जूझ रहे हैं तो हनुमान जी कृपा अपने सिर पर चाहते हैं तो मंगलवार को कुछ उपायों को अपनाएं, सभी संकट दूर हो जाएंगे.
अगर आप बजरंगबली भगवान हनुमान को प्रसन्न करना चाहते हैं तो रात में उनकी पाठ पूजा जरूर करें. पूजा के समय ख्याल रखें कि आस-पास सब साफ सुथरा रहे. पूजा के बाद आरती करना ना भूलें. इसके साथ ही मगंलवार के दिन बजरंगबली भगवान हनुमान जी को बेसन द्वारा निर्मित मिठाई का भोग जरूर लगाएं. माना जाता है कि ऐसा करने से रामभक्त पवनपुत्र अपने सभी भक्तों की पुकार तो सुनेंगे ही सुनेंगे, इसके साथ-साथ आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी.
हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए रात्रि में घर में स्थित पूजा घर में दीप जलाकर हनुमान चालिसा का पाठ करें. ध्यान रहे कि अगर आप रात को 9 पाठ करते हैं तो भूलकर भी इस समय को ना बदलें. साथ ही जिस आसन पर आप पूजा करते हैं, उसे कभी ना बदलें. 21 दिनों तक लगातार ऐसा करने से आपकी परेशानियां दूर होनी शुरू हो जाएंगी. दूसरी ओर अगर आप संतान पक्ष की ओर से परेशान हैं तो मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान चालिसा का पाठ अवश्य करें. सबसे जरूरी बात याद रखें कि पूजा घर में बजरंगबली का वो चित्र लगाएं जिसमें उनके साथ भगवान राम और लक्ष्मण जी भी हों.
Family Guru Jai Madaan: ये लक्षण दिखा तो आप करोड़पति जरुर बनेंगे
Family Guru Jai Madaan: सुख समृद्धि बढ़ाने वाले पांच महाउपाय