बुधवार के दिन गणेश भगवान की पूजा अराधना की जाती है. माना जाता है कि अगर बुधवार के रोज गणेश भगवान की उपासना की जाए तो सभी आर्थिक संकटों से छुटकारा मिलता है. इसके साथ ही बप्पा के आशिर्वाद से घर और नौकरी से जुड़ी हर एक समस्या हल हो जाती है.
नई दिल्ली. बुधवार को भगवान गणेश का दिन माना जाता है. मान्यता है कि अगर गणेश भगवान की उपासना मन से की जाए तो सभी आर्थिक संकटों से निजात मिलती है. ऐसे में अगर ये सभी कार्य बुधवार को किए जाए तो इससे ना तो सिर्फ धन लाभ बल्कि आपके घर में प्रवेश कर चुकी नकारत्मक शक्ति भी दूर हो जाएगी. हालांकि बुधवार को गणेश जी के टोटके से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना भी जरूरी है.
दूर्वा अर्पण
बुधवार को स्नान कर गणेश जी के मंदिर में जाकर बप्पा को दूर्वा की 11 या 21 गांठ अर्पित करें. माना जाता है कि ऐसा करने से आपकी नौकरी में आ रही परेशानी दूर होती है. इसके साथ ही आपको अपने कार्यों में जल्द ही शुभ फल मिलने शुरू हो जाएंगे. दूर्वा अर्पण करते समय इस मंत्र का जाप करें ”सिन्दूरं शोभनं रक्तं सौभाग्यं सुखवर्धनम्। शुभदं कामदं चैव सिन्दूरं प्रतिगृह्यताम्॥”
गौ माता को हरा चारा खिलाएं
माना जाता है कि हर बुधवार के दिन गायों को हरी घास खिलानी चाहिए. ऐसे में अगर आप हरी घास नहीं खिलवा पा रहे हैं तो हरी सब्जी खिला दें. कहा जाता है कि ऐसा करने आपके घर के सभी कलेश दूर हो जाते हैं और घर के भीतर सुख समृद्धि का वास होता है.
सिंदूर अर्पण
बुधवार के दिन बप्पा को सिंदूर अर्पित करना शुभ बताया जाता है. कहा जाता है कि व्यक्ति की समस्त परेशानियां सिंदूर चढ़ाने से दूर होती है. इसके साथ ही आपके घर और नौकरी में चल रहीं सभी परेशानियों का हल होगा.
बुधवार के टोटके
वहीं अगर आपके घर में नकारात्मक का वास है तो शुक्लपक्ष के बुधवार के रोज घर में अच्छी सफाई करें. जिसके बाद ही भगवान गणेश की सफेद प्रतिमा स्थापित करें. जिसके बाद विधि-विधान के साथ इनकी पूजा करें.
फैमिली गुरु: बच्चों को बुरी नजर से बचाने के 5 महाउपाय
फैमिली गुरु: झड़ते और टूटते बाल को रोकने वाले जय मदान ब्यूटी टिप्स