Lord Ganesha Wednesday Tips: भगवान गणेश की बुधवार को पूजा-अराधना की जाती है. कहा जाता है कि इस दिन मन से जो बप्पा श्री गणेश की पूजा करता है उसकी हर एक मनोकामना पूरी होंगी. बप्पा के आशिर्वाद से आर्थिक स्थिती में सुधार होगा, धन लाभ होगा. ऐसे में इस दिन किए जाने वाले ये कुछ टोटके आपकी सभी परेशानियों को दूर कर देगी.
नई दिल्ली. बुधवार के दिन भगवान गणेश जी की पूजा अराधना का विधान है. माना जाता है कि इस दिन अगर मन से भगवान की उपासना करने से आर्थिक संकट दूर होते हैं. कहा जाता है कि बुधवार को कुछ ऐसे शुभ कार्य बताए गए जिससे व्यक्ति के जीवन में धनलाभ होता है. इसके साथ ही घर में प्रवेश करने वाली नकारत्मक शक्ति भी दूर रहती है. हालांकि बुधवार के दिन बप्पा गणेश के इन टोटकों और उपायों को करने से पहले कुछ बातों का खास ध्यान रखना जरूरी है.
दूर्वा अर्पण
बुधवार के दिन सुबह स्नान के बाद भगवान गणेश की मंदिर में जाकर बप्पा को दूर्वा की 11 या 21 गांठ अर्पित करें. मान्यता है कि ऐसा करने से नौकरी में आ रही परेशानियों से छुटकारा मिलता है. इसके साथ ही अपके द्वारा शुरू किए कार्यों में जल्द ही शुभ फल मिलने लगेंगे. दूर्वा अर्पण के दौरान ”सिन्दूरं शोभनं रक्तं सौभाग्यं सुखवर्धनम्। शुभदं कामदं चैव सिन्दूरं प्रतिगृह्यताम्॥” का जाप जरूर करते रहें.
सिंदूर अर्पण
सिंदूर अर्पण बुधवार के दिन भगवान गणेश को सिंदूर अर्पित करना काफी शुभ माना गया है. माना जाता है कि सिंदूर चढ़ाने से एक व्यक्ति के जीवन में आ रही सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं.
गाय माता को बुधनवार के दिन हरा चारा खिलाएं
बुधवार के दिन गौ माता को हरा चारा खिलाना भी काफी अच्छा माना जाता है. अगर आप हरी घास नहीं खिलवा पा रहे तो हरी सब्जियां तो जरूर खिला दें. माना जाता है कि ऐसा करने से घर के क्लेश दूर होते हैं और घर की भीतर सुख-शांति आती है.
Family Guru Jai Madaan: गुड़ और नारियल का अचूक उपाय हर संकट दूर करेगा
Family Guru Jai Madaan: ये पांच महाउपाय हर संकट को दूर करेगा