Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Lord Ganesha Wednesday Tips: बुधवार के इन असरदार उपायों से चमक जाएगा भाग्य, बरसेगी गणेश जी की कृपा

Lord Ganesha Wednesday Tips: बुधवार के इन असरदार उपायों से चमक जाएगा भाग्य, बरसेगी गणेश जी की कृपा

Lord Ganesha Wednesday Tips: गणेश जी की पूजा अराधना बुधवार के दिन की जाती है. मान्यता है कि अगर गणेश जी उनके भक्त मन से उपासना करते हैं तो जीवन के सभी संकट दूर हो जाते हैं और व्यक्ति आर्थिक रूप से मजबूत हो जाता है. हम आपको बता रहें हैं बुधवार को अपनाएं जाने वाले कुछ ऐसे असरदार उपाय जिन्हें मानकर आपका जीवन सफल हो जाएगा.

Advertisement
Lord Ganesha Wednesday Tips
  • January 22, 2019 8:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा अराधना की जाती है. माना जाता है अगर गणपति बप्पा की भक्त मन से उपासना करें तो उन्हें जीवन की सभी परेशानियों से मुक्ति मिल जाती है और जीवन में आर्थिक खुशहाली आती है. इसी वजह से किसी भी कार्य को शुरू करने से पहले गणेश जी का पूजन कराया जाता है. वहीं बुधवार के दिन कुछ ऐसे असरदार उपायों के बारे में बताया गया है जिन्हें अपनाने से घर में लक्ष्मी जी का वास को होगा ही साथ-साथ घर में घुसी निगेटिव एनर्जी दूर भाग जाएगी.

जानिए बुधवार के असरदार उपाय

1. गाय को हरा चारा खिलाना
बुधवार के दिन गाय माता को हरा चारा खिलाना काफी ज्यादा शुभ माना जाता है. अगर आप हरी घास नहीं खिला पा रहे तो हरे रंग की सब्जी भी खिला सकते हैं. माना जाता है कि अगर ये असरदार उपाय लगातार किया जाए तो घर में सुख-समृद्धि आएगी.

2. दूर्वा अर्पण
इस दिन गणेश जी के मंदिर में जाकर दूर्वा की 11 अथवा 21 गांठ भगवान गणेश पर अर्पित करें. मान्यता है कि ये उपाय करने से व्यक्ति के जीवन में चल रही नौकरी से संबंधित परेशानी दूर हो जाएंगी. इसके साथ ही आपको कार्यों में शुभ फल मिलना शुरू हो जाएगा. खास ध्यान रहे कि दूर्वा अर्पण के समय आप ”सिन्दूरं शोभनं रक्तं सौभाग्यं सुखवर्धनम्। शुभदं कामदं चैव सिन्दूरं प्रतिगृह्यताम्॥” मंत्र का जाप करते रहें.

3. बुधवार के टोटके
अगर नकारात्मकता और दरिद्रता आपके घर में प्रवेश कर चुका है तो शुक्लपक्ष पर पड़ने वाले बुधवार के दिन अपने भवन की अच्छी तरह से साफ-सफाई करें. इसके बाद बप्पा की प्रतिमा की स्थापना कर लें और विधि विधान के अनुसार पूजा पाठ करें.

4. सिंदूर अर्पण
गणेश भगवान को सिंदूर अर्पित करना काफी शुभ माना जाता है. मान्यता है कि बप्पा पर सिंदूर चढ़ाने से इंसान की हर तरह की परेशानी दूर हो जाती है. साथ ही इस उपाय से नौकरी में चल रही हर एक परेशानी दूर हो जाती है.

Elaichi ke Totke: तकदीर बदल देंगे इलायची ये टोटके, छप्पड़ फाड़ कर बरसेगा पैसा

Vastu Shastra Home Tips: जिंदगी बदल देंगे वास्तु शास्त्र के ये असरदार टिप्स, होगी धन की बारिश

Tags

Advertisement